Breaking News featured देश

नायडू ने कहा : सेना की प्रतिबद्धता पर किसी भी नागरिक को संदेह नहीं

Naidu said Idian citizen has the faith on force नायडू ने कहा : सेना की प्रतिबद्धता पर किसी भी नागरिक को संदेह नहीं

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने बुधवार को कहा कि भारतीय सेना द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक्स पर विपक्ष की गैर जिम्मेदाराना टिप्पणियों और मांगों का जवाब देने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि सेना की प्रतिबद्धता पर भारत के किसी भी नागरिक को संदेह नहीं है। एक आधुनिक सामाजिक ढांचा के उद्घाटन समारोह के इतर यहां संवाददाताओं से बातचीत में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री ने कहा, मैं नहीं समझता कि किसी अन्य भारतीय नागरिक को सेना की साख और प्रतिबद्धता पर कोई शक है।

naidu-said-idian-citizen-has-the-faith-on-force

गत 28-29 सितम्बर को नियंत्रण रेखा के पार आतंकियों के सात लांच पैडों पर सेना के सर्जिकल स्ट्राइक का उल्लेख करते हुए उन्होंने आगे कहा, सेना ने सराहनीय काम किया है और इसको लेकर पूरा देश खुश है और पूरी दुनिया ने इसे स्वीकार किया है। नायडू ने कहा कि कांग्रेस को पहले ही अपनी भूल का एहसास हो गया है और उसने अपनी पार्टी के नेताओं के इस तरह के बयानों से खुद को अलग कर लिया है।

Related posts

इंग्लैंड की राजधानी लंदन की एक इमारत में लगी भीषण आग, 1की मौत, 2 घायल

rituraj

Aaj Ka Panchang: जानिए 29 जून 2022 का पंचांग, तिथि और राहुकाल

Rahul

डेट के लिए हैं परफैक्ट ये कलरफुल आउटफिट, आप भी करें कैरी

mohini kushwaha