featured Breaking News देश

हम हमेशा तैयार रहते हैं और हम तैयार रहेंगे: वायुसेना प्रमुख

Arup Rahah हम हमेशा तैयार रहते हैं और हम तैयार रहेंगे: वायुसेना प्रमुख

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना (आईएएफ) प्रमुख ने मंगलवार को कहा कि भारतीय सेना द्वारा जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पार आतंकवादी लॉन्च पैड्स पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के साथ स्थिति अब भी ‘संवेदनशील’ बनी हुई है। वायुसेना प्रमुख ने साथ ही कहा कि भारतीय सेना दोनों देशों के बीच युद्ध समेत किसी भी स्थिति से निपटने में सक्षम है।

arup-rahah

वायुसेना प्रमुख अरूप राहा ने आठ अक्टूबर को होने वाले वायुसेना दिवस से पहले एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “स्थिति अब भी संवेदनशील है।”

हालांकि वायुसेना प्रमुख ने पिछले सप्ताह की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर किसी भी सवाल का जवाब देने से इंकार कर दिया। युद्ध की स्थिति में भारतीय वायुसेना की तैयारियों के बारे में राहा ने कहा, “हम हमेशा तैयार रहते हैं और हम तैयार रहेंगे।” उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना के पास किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए पर्याप्त संसाधन हैं।

Related posts

उत्तर प्रदेशः रेल यात्रा में अरुणाचल के एक युवक की मृत्यु पर किरेन रिजिजू ने चिंता व्यक्त की

mahesh yadav

मुंबई के घाटकोपर इलाके में गोदाम में लगी भयंकर आग, मौके पर पहुंची दमकल की 8 गाड़ियां

Rahul

हरियाणा चुनाव में जीत का अंतर कम होने की संभावना, होगी कांटे की टक्कर

Trinath Mishra