featured Breaking News वायरल

एमपी की अफसर ने कहा: मोदी शुरू करें ‘राजीव गांधी आत्महत्या योजना’

Amita Singh एमपी की अफसर ने कहा: मोदी शुरू करें 'राजीव गांधी आत्महत्या योजना'

भोपाल। बड़वानी कलेक्टर रहे अजय गंगवार की फेसबुक पोस्ट पर मचे हंगामे के बाद अब मध्य प्रदेश में एक और आईएएस अफसर सोशल मीडिया में टिप्पणी को लेकर विवादों में हैं। खबर के अनुसार रतलाम की तहसीलदार अमिता सिंह की फेसबुक पोस्ट ने एक नया विवाद शुरू कर दिया है। हालांकि विवाद बढ़ने पर उन्होंने अपने फेसबुक वॉल से वो पोस्ट हटा दिया है और इस पर माफी मांगी है।

Amita Singh

दरअसल अमिता सिंह ने अपने फेसबुक पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की काफी तारीफ करते हुए लिखा था कि पीएम को ‘राजीव गांधी आत्महत्या योजना’ शुरू करनी चाहिए। अमिता ने अपने पोस्ट में लिखा, प्रधानमंत्री अफगानिस्तान गए तो वहां मुसलमानों ने भारत के झंडे लेकर सड़क पर ‘वंदे मातरम्’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए। इसलिए प्रधानमंत्री से अनुरोध है कि वे ‘राजीव गांधी आत्महत्या योजना’ शुरू करें ताकि सेक्युलर और कांग्रेसी विचार वाले ऐसी खबर सुनकर आत्महत्या कर सकें।

अमिता के इस पोस्ट का सोशल मीडिया में काफी विरोध हुआ। हालांकि रतलाम की तहसीलदार अमिता ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि उनके वाॅट्सएप ग्रुप पर यह मैसेज आया था। इसलिए उन्होंने इसे फेसबुक पर डाल दिया था।

Related posts

पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का किया स्वागत

shipra saxena

जम्मू-कश्मीर HC ने केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पैलेट गन के इस्तेमाल पर बैन लगाने से किया इनकार

Rani Naqvi

किसान आंदोलनः पुलिस ने गाजीपुर बाॅर्डर पर की किलेबंदी, प्रियंका गांधी ने वीडियो शेयर कर पीएम पर साधा निशाना

Aman Sharma