धर्म भारत खबर विशेष

ध्यान तो आपके जीवन को मंहकाता है, हां का अनुसरण करो तो खिल जाओगे: ओशो

osho hindi pravachan ध्यान तो आपके जीवन को मंहकाता है, हां का अनुसरण करो तो खिल जाओगे: ओशो

‘हां” का अनुसरण!

एक महीने के लिए सिर्फ ‘हां” का अनुसरण करें, हां के मार्ग पर चलें। एक महीने के लिए ‘नहीं” के रास्ते पर न जाएं।

‘हां” को जितना संभव हो सके सहयोग दें। उससे आप अखंड होंगे। ‘नहीं” कभी जोड़ती नहीं है। ‘हां” जोड़ती है, क्योंकि ‘हां” स्वीकार है। ‘हां” श्रद्धा है, ‘हां” प्रार्थना है। ‘हां” कहने में समर्थ होना ही धार्मिक होना है।

दूसरी बात, ‘नहीं” का दमन नहीं करना है। यदि आप दमन करेंगे, तो वह बदला लेगी। यदि आप उसे दबाएंगे तो वह और-और शक्तिशाली होती जाएगी और एक दिन उसका विस्फोट होगा और वह आपकी ‘हां” को बहा ले जाएगी। तो ‘नहीं” को कभी न दबाएं, सिर्फ उसकी उपेक्षा करें।

दमन और उपेक्षा में बड़ा फर्क है। आप भलीभांति जानते हैं कि ‘नहीं” अपनी जगह है और आप उसे पहचानते भी हैं। आप कहते हैं, ‘हां मैं जानता हूं कि तुम हो, लेकिन मैं हां के मार्ग पर चलूंगा।” आप उसका दमन नहीं करते, आप उससे लड़ते नहीं, आप उससे यह नहीं कहते कि चलो, भाग जाओ, में तुमसे कुछ वास्ता नहीं रखना चाहता। आप उस पर क्रोध नहीं करते। आप उससे भागना नहीं चाहते। आप उसे मन के अंधेरे अचेतन तहखाने में नहीं फेंक देना चाहते। नहीं, आप उसका कुछ भी नहीं करते। आप सिर्फ जानते हैं कि वह है, लेकिन आप ‘हां” के मार्ग पर चलते हैं- नहीं के प्रति बिना किसी दुर्भाव के, बिना किसी शिकायत के, बिना किसी क्रोध के। बस ‘हां” के मार्ग पर चलें, ‘नहीं” के प्रति कोई भाव न रखें।

नहीं को मारने का सबसे अच्छा तरीका उसकी उपेक्षा करना है। यदि आप उससे लड़ने लगते हैं, तो आप पहले ही उसका शिकार बन गए, बहुत ही सूक्ष्म ढंग से उसके जाल में पड़ गए, ‘नहीं” की पहले ही आप पर जीत हो गई। जब आप ‘नहीं” से लड़ने लगते हैं, तो आप ‘नहीं” को नहीं कह रहे हैं। इस तरह पिछले दरवाजे से उसने पुन: आप पर कब्जा जमा लिया।

तो ‘नहीं” को भी नहीं न कहें- सिर्फ उसकी उपेक्षा करें। एक महीने के लिए ‘हां” के मार्ग पर चलें और ‘नहीं” से बिलकुल न लड़े। आप हैरान हो जाएंगे कि धरे-धीरे ‘नहीं” कमजोर हो गई है, क्योंकि उसे कोई भोजन नहीं मिल रहा। और एक दिन अचानक आप पाएंगे कि वह है ही नहीं। और जब ‘नहीं” विलीन हो जाती है, तो जितनी ऊर्जा उसमें लगी थी वह सब मुक्त हो जाती है। और वह मुक्त ऊर्जा आपकी ‘हां” के प्रवाह को और प्रगाढ़ कर देगी।

Related posts

16 नवंबर 2021 का राशिफल : आर्थिक दृष्टि से बन रहा है तरक्की का योग, जानें आज का राशिफल

Neetu Rajbhar

हाय रे! यह महंगाई: 25 रुपए महंगा हुआ घरेलू रसोई गैस का सिलेंडर

Rahul

भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, व्यापारियों ने किया किसान आंदोलन का समर्थन

Trinath Mishra