Breaking News featured बिहार

बिहार बोर्ड रिजल्ट घोषित 79.76% विद्यार्थियों को मिली सफलता

bihr result बिहार बोर्ड रिजल्ट घोषित 79.76% विद्यार्थियों को मिली सफलता


एजेंसी, बिहार। बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट का परिणाम जारी कर दिया। इस साल 12वीं कुल 79.76% छात्रों को सफलता मिली है। आर्ट्स संकाय के 76.53 फीसदी छात्रों को जबकि वाणिज्य संकाय के 93.02 फीसदी छात्रों को और विज्ञान संकाय के 81.20 फीसदी छात्रों को सफलता मिली है। बिहार बोर्ड की वेबसाइटों में तकनीकी दिक्कतों कारण अभी दी गई तीनों वेबसाइटें काम नहीं कर रहीं।

उम्मीद है कि जल्द ही वेबसाइटें चलने लगेंगी। वेबसाइट ठीक से चलने के बाद ही छात्र अपना रिजल्ट देख सकेंगे। नालंदा की रोहिणी प्रकाश 473 अंकों के साथ विज्ञान संकाय में टॉप किया है। उन्होनें बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा में 94.6% अंक हासिल किए।

साइंस टॉपर्स-
पहले स्थान पर रोहिणी प्रकाश नालंदा और पवन कुमार (473)
दूसरे स्थान पर सत्यजीत सुमन और सुभाकर कुमार (472)
तीसरे स्थान पर मो अहमद दुर्गा प्रसाद (471)

कॉमर्स टॉपर
पहले स्थान पर सत्यम कुमार (472)
दूसरे स्थान पर सोनू कुमार (470)
तीसरे स्थान पर श्रेया कुमारी (469)

आर्ट्स टॉपर्स
पहले स्थान पर रोहीणी रानी और मनीष कुमार (463)
दूसरे स्थान पर विकास कुमार और महनूर जहां (460)
तीसरे स्थान पर हर्षिता कुमारी, निषिकांत झा (458)

Related posts

बाबा बर्फानी के दर्शन करने हुए महंगे, जानिए क्यों बढ़ाया गया किराया?

Rozy Ali

सात फेरों से पहले मंडप से उठकर जंगलों की तरफ भागा दूल्हा, सच जानकर चौंक जाएंगे आप…

Shailendra Singh

अमित शाह और उद्धव ठाकरे की मुलाकात पर राज ठाकरे ने कार्टून के जरिए कसा तंज

Rani Naqvi