Uncategorized Breaking News featured देश यूपी

जब मैं विधवा हुई तो बेटा 100 दिन का था, आज कार्यकर्ताओं की फौज देख दिल गदगद है: मेनका गांधी

Menka gandhi menika sultanpur loksabha election2019 जब मैं विधवा हुई तो बेटा 100 दिन का था, आज कार्यकर्ताओं की फौज देख दिल गदगद है: मेनका गांधी

एजेंसी, सुल्तानपुर। LokSabha election2019 में प्रत्शियों ने जनता से सीधे सम्पर्क साधना शुरू कर दिया है, पुरानी यादों का हवाला और कार्यकर्ताओं में जोश भरने का दमखम जुटाने के लिए हर संभव प्रयास जारी है। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की लोकसभा प्रत्याशी मेनका गांधी ने शनिवार को यहां कहा कि उनके पति संजय गांधी का सुल्तानपुर-अमेठी से पुराना लगाव था और उन्होंने अपने पति के साथ ही सुल्तानपुर से अपना राजनीतिक जीवन शुरू किया था।

‘जब मैं विधवा हुई तो मेरा बेटा 100 दिन का था। उस समय मैंने अपने को बहुत अकेला महसूस करते हुए भगवान के ऊपर सब कुछ छोड़ दिया। आज मैं जो इतनी भारी कार्यकर्ताओं की सेना देख रही हूं और जो उनमें उत्साह दिखाई पड़ रहा है उससे हम चुनाव जीतेंगे।’

-मेनका गांधी, पूर्व केंद्रीय मंत्री

Sultanpur Loksabha 2019 नगर स्थित तिकोनिया पार्क में आयोजित बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में उन्होंने आगे कहा, ‘आपके उत्साह एवं लगन से हम चुनाव जीतेंगे। अपने होने वाले सांसद के बारे में भी आपको जानना जरूरी है। मैं पीलीभीत से सात बार क्यों चुनाव जीती? एक-एक इंसान को यह मालूम है कि कोई भी इंसान मदद के लिए आया तो वह खाली हाथ नहीं लौटा। सुल्तानपुर में अपने बेटे वरुण को यहां प्रतिनिधित्व करने के लिए भेजा। वरुण ने भी सुल्तानपुर के लिए बहुत कुछ किया। वह तो प्रत्येक महीने का अपना वेतन भी गरीबों के लिए खर्च करता रहा, जो मैं नहीं कर सकी।’

उन्होंने PM Narendra Modi की तारीफ करते हुए मेनका ने कहा कि मोदी ने देश में जो कुछ किया, उसे भुलाया नहीं जा सकता। उनके द्वारा महिलाओं के लिए शौचालय, गरीब किसानों के लिए उनके खाते में छह हजार रुपए की सहायता राशि, आयुष्मान योजना, उज्ज्वला योजना जैसी कई सुविधाएं जनता को उपलब्ध कराई गई हैं। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने के बाद पहली बार सुल्तानपुर आने पर मेनका का पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।

Related posts

दुनिया में इंसानों के बीच रहे एलियन्स, सिगनल भेजकर क्यों करना चाह रहे बात?

Mamta Gautam

पत्नी का कटा सिर लेकर पति पहुंचा पुलिस चौकी

Arun Prakash

पोस्टर में साथ दिखे राजनीति के दिग्गज, क्या बीजेपी के खिलाफ बनने जा रहा है महागठबंधन ?

Pradeep sharma