Breaking News featured देश यूपी

मनमानी: मुलायम के कहने के बाद भी अखिलेश ने काटा अपर्णा का टिकट, आक्रोश

aparna akhilesh mulayam singh मनमानी: मुलायम के कहने के बाद भी अखिलेश ने काटा अपर्णा का टिकट, आक्रोश

लखनऊ। मुलायम परिवार की दूसरी बहू अपर्णा यादव के संभल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को यहां से प्रत्याशी घोषित कर दिया। सपा इस सीट से अपने अनुभवी नेता और चार बार सांसद रहे शफीकुर्रहमान बर्क को उतारने जा रही है।

सपा ने गाजियाबाद से सुरेंद्र कुमार उर्फ मुन्नी शर्मा, गोंडा से विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह, बाराबंकी की सुरक्षित सीट से रामसागर रावत और कैराना से तबस्सुम हसन को टिकट दिया है। इससे पहले सपा प्रदेश की 11 सीटों पर प्रत्याशी फाइनल कर चुकी है, जबकि मध्यप्रदेश की टीकमगढ़ लोकसभा सीट से भी पार्टी ने उम्मीदवार घोषित कर दिया है।
इन सीटों में खास तौर पर संभल से बीते कुछ दिनों से मुलायम सिंह यादव के छोटे पुत्र प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा यादव को टिकट दिए जाने की चर्चा चल रही थी।

कहा जा रहा था कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने भी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से इसकी सिफारिश की थी। अपर्णा पिछले विधानसभा चुनाव में लखनऊ कैंट सीट से मैदान में उतरी थीं, लेकिन भाजपा प्रत्याशी प्रो. रीता बहुगुणा जोशी से हार गई थीं।

Related posts

पीएम मोदी आज शाम 6 बजे राष्ट्र के नाम देंगे संदेश

Pritu Raj

मुंबई: एटीएम की लाइन पहुंचे राहुल, पूछी लोगों की परेशानियां

bharatkhabar

PM Modi MP Visit: बारिश की संभावना के चलते भोपाल में होने वाला पीएम मोदी का रोड शो कैंसिल, देखें दौरे का शेड्यूल

Rahul