Breaking News दुनिया

न्यूजीलैंड में असलहाधारी ने मस्जिद में बरसाई गोलियां, छः की मौत

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में इंजीनियरिंग का छात्र खुर्शीद अहमद मलिक ने आतंकवाद का थामा दामन
  • एजेंसी, न्यूजीलैंड

क्राइस्टचर्च की मस्जिद (New Zealand Mosque Shooting) में शुक्रवार दोपहर (स्थानीय समयानुसार) की नमाज के दौरान एक बंदूकधारी की गोलीबारी में कई लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए। वहीं, न्यूज एजेंसी एएफपी ने स्थानीय मीडिया के हवाले से जानकारी दी है कि क्राइस्टचर्च में ही दूसरी मस्जिद में भी गोलीबारी हुई है।

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैकिंडा आर्डर्न ने इस घटना को देश के लिए काला दिन बताया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने एक शख्स को पकड़ा है लेकिन उसके बारे में उनके पास और कोई जानकारी अभी नहीं है।

स्थानीय मीडिया ने बताया कि छह लोगों की मौत हो गई है। पुलिस हमलावर को पकड़ने की कोशिश कर रही है जो अब भी ‘सक्रिय है। शहर को लॉकडाउन कर दिया गया है, यानी कोई भी व्यक्ति शहर के अंदर या शहर से बाहर नहीं जा सकता। पुलिस ने बयान में कहा, ‘क्राइस्टचर्च में एक हमलावर सक्रिय है जिसके कारण हालात गंभीर हैं और तेजी से बदल रहे हैं।’

बता दें कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम भी क्राइस्टचर्च में होने वाले टेस्ट मैच के लिए यहां है। टीम के सदस्य गोलीबारी से सुरक्षित बच गए। भाषा के अनुसार, ईएसपीएन क्रिकइंफो के रिपोर्टर मोहम्मद इस्लाम ने बताया कि टीम के सदस्य मस्जिद से बच निकले। उन्होंने ट्वीट किया, ”वे हेग्ले पार्क से ओवल की ओर भागे।’

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता जलाल यूनुस ने बताया कि पूरी टीम को बस में बिठाकर मस्जिद लाया गया था और जब गोलीबारी हुई, तब टीम मस्जिद में प्रवेश करने ही वाली थी। उन्होंने एएफपी से कहा, ‘वे सुरक्षित हैं, लेकिन वे सदमे में हैं। हमने टीम से होटल में रहने को कहा है।’ खिलाड़ी तमीम इकबाल ने ट्वीट किया कि यह ”डरावना अनुभव था और हमलावर गोलीबारी कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘पूरी टीम गोलीबारी से बच गई। डराने वाला अनुभव था और कृपया हमारे लिए प्रार्थना कीजिए।’

Related posts

प्रो. विनीत शर्मा बने केजीएमयू के कार्यवाहक कुलपति

sushil kumar

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को लगता है डकवर्थ लुइस से डर

Breaking News

अर्शी पब्लिसिटी के लिए बोल रही बिग बॉस में झूठ, माता पिता ने किया खुलासा

Breaking News