Uncategorized Breaking News featured देश

कमलनाथ का बड़ा दांव, कांग्रेस आई तो GEN को 10% तो SC को 27 फीसदी मिलेगा आरक्षण

election2019 कमलनाथ का बड़ा दांव, कांग्रेस आई तो GEN को 10% तो SC को 27 फीसदी मिलेगा आरक्षण

एजेंसी, भोपाल। #लोकसभाचुनाव के लिए #आदर्शआचारसंहिता प्रभावी होने के ठीक पहले मध्य प्रदेश के #मुख्यमंत्रीकमलनाथ ने बड़ा दांव खेला है। उन्होंने किसानों की सभा में सामान्य वर्ग को 10 फीसद और पिछड़ा वर्ग को 14 से बढ़ाकर 27 फीसद आरक्षण देने की घोषणा कर दोनों वर्गो को साधने की कोशिश की है। सियासी हलकों में इसे कांग्रेस सरकार का बड़ा कदम माना जा रहा है।

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बुधवार को सागर में आयोजित जय किसान ऋ ण माफी योजना के प्रमाण पत्र वितरण समारोह में एलान किया है कि प्रदेश में पिछड़ा वर्ग के युवाओं व छात्र-छात्रओं को 27 प्रतिशत और सामान्य वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा।

प्रदेश में पिछड़ा वर्ग को 27 फीसद आरक्षण देने की मांग लंबे समय से उठ रही है। इस मांग को लेकर हर साल धरना और प्रदर्शन भी होते थे। इस मुद्दे पर पिछले एक साल से अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग भी पिछड़ा वर्ग के साथ हो गया था। अजाक्स (अनुसूचित जाति-जनजाति अधिकारी-कर्मचारी संघ) ने भी विधानसभा चुनाव से पहले अपने मंच से यह मांग उठाई थी। हालांकि, तब तत्कालीन सरकार का एससी-एसटी वर्ग पर ही फोकस रहा।

मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा पर सपाक्स का कहना है कि सरकार चाहकर भी इसे पूरा नहीं कर सकती है, क्योंकि ऐसा करना संविधान के विरुद्ध होगा। उल्लेखनीय है कि रामजी महाजन आयोग ने वर्ष 1998 में पिछड़ा वर्ग को 27 फीसद आरक्षण देने की सिफारिश की थी, लेकिन इसके खिलाफ लोग अदालत चले गए और यह सिफारिश आज तक पूरी नहीं हो सकी। प्रदेश में वर्तमान में अनुसूचित जाति को 16, जनजाति को 20 और पिछड़ा वर्ग को 14 फीसद आरक्षण दिया जा रहा है। इस तरह तीनों वर्गो को मिलाकर 50 फीसद आरक्षण दिया जा रहा है।

Related posts

छत्तीसगढ़ः मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने छत्तीसगढ़ में ‘स्वीप‘ कार्यक्रम पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ किया

mahesh yadav

योग को लेकर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिला अधिकारियों ने किया वॉक

piyush shukla

किसान आंदोलन: किसान नेता का ऐलान- ‘लाल किले पर नहीं सिर्फ दिल्ली बाॅर्डर पर निकालेंगे टैक्टर मार्च’

Aman Sharma