Uncategorized featured

ईटानगर और नाहरलागुन में कर्फ्यू जारी…दुकान बाजार बंद

PicsArt 02 25 01.45.07 ईटानगर और नाहरलागुन में कर्फ्यू जारी...दुकान बाजार बंद

अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने सोमवार को कहा कि राज्य में कहीं से भी हिंसा की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई, जबकि ईटानगर और नाहरलागुन में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू जारी है, पीटीआई ने बताया। पुलिस ने कहा कि इंटरनेट सेवाएं निलंबित हैं और इटानगर और नाहरलागुन में दुकानें और बाजार बंद रहे।
केंद्रीय अर्धसैनिक बलों ने कानून और व्यवस्था बनाए रखने में राज्य प्रशासन की सहायता के लिए भेजा, पुलिस के अनुसार, ईटानगर भी पहुंच गए। प्रत्येक में 100 कर्मियों की दस कंपनियां तैनात की गई हैं।
अरुणाचल प्रदेश में छह समुदायों को स्थायी निवास प्रमाणपत्र देने की संयुक्त उच्च शक्ति समिति की सिफारिश के विरोध में शुक्रवार से बड़े पैमाने पर हिंसा देखी गई, जो राज्य के मूल निवासी नहीं हैं, लेकिन दशकों से नामसाई और चांगलांग जिलों में रह रहे हैं। समुदायों में देवरिस, सोनोवाल कछारियां, मोरान, आदिवासी, मूलवासी और गोरखा हैं।
राज्य सरकार ने रविवार को विरोध प्रदर्शनों में दो लोगों के मारे जाने और तीन के घायल होने के बाद प्रमाण पत्र देने के लिए आगे कोई कदम नहीं उठाने का फैसला किया। प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री पेमा खांडू के निजी आवास पर हमला करने की कोशिश की और इटानगर में उपमुख्यमंत्री चोउना मीन के घर को कथित रूप से जला दिया और इटानगर के पुलिस उपायुक्त प्रिंस धवन के कार्यालय में तोड़फोड़ की।

Related posts

नवरात्र के सातवें दिन होती है मां कालरात्रि की पूजा, जानिए पूजन-विधि

Saurabh

10 नवंबर 2021 का पंचांग : छठ महापर्व आज, जानें आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल

Neetu Rajbhar

दीपिका पादुकोण ने बताई रणबीर के रिसेप्शन में ना आने की वजह

Rani Naqvi