featured खेल देश

SA vs PAK: दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका जीत के करीब, पाकिस्तान पर मडरा रहा हार का खतरा

ghdfggf SA vs PAK: दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका जीत के करीब, पाकिस्तान पर मडरा रहा हार का खतरा

नई दिल्ली: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच की सीरीज खेली जा रही है. दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका की टीम लगभग बिल्कुल जीत के करीब पहुंच गई है. पाकिस्तान से साउथ अफ्रीका को जीतने के लिए खेल के चौथे महज 41 रनों की दरकार है.

SA vs PAK: दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका जीत के करीब, पाकिस्तान पर मडरा रहा हार का खतरा
SA vs PAK: दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका जीत के करीब, पाकिस्तान पर मडरा रहा हार का खतरा

पहली पारी में पाकिस्तान सिर्फ 177 रनों पर ढ़ेर

आपको बता दें कि इससे पहले साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को पहली पारी में सिर्फ 177 रनों पर ढेर कर दिया था और अपनी पहली पारी में 431 रन बनाकर 254 रनों की बढ़त ले ली थी. दूसरी पारी में पाकिस्तान की टीम को साउथ अफ्रीका ने 294 रनों पर ऑल आउट कर दिया जिससे उसे सिर्फ 41 रनों का लक्ष्य मिला है.

शफीक ने बनाए सबसे ज्यादा रन

पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा असद शफीक ने 88 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 118 गेंदों का सामना किया. शफीक ने अपनी इस पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाया. इसके अलावा बाबर आजम ने 87 गेंदों पर 15 चौकों की मदद से 72 रन बनाए.

इन दोनों बल्लेबाजों के बाद के शान मसूद ने 61 रनों की पारी खेली. इन तीन बल्लेबाजों के दम पर ही पाकिस्तान 250 के पार पहुंच सकी. साउथ अफ्रीका के लिए डेल स्टेन और कागिसो राबादा ने चार-चार विकेट लिए. वार्नोन फिलेंडर और डुआने ओलीवर को एक-एक सफलता मिली.

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने दिन की शुरुआत छह विकेट के नुकसान पर 382 रनों के साथ की थी. दिन का पहला झटका उसे क्विंटन डी कॉक के रूप में लगा. उन्होंने 78 गेंदों पर आठ चौके की मदद से 59 रन बनाए.

इसके बाद फिलेंडर 16, रबादा 11 और स्टेन 13 पवेलिनय लौट लिए. ओलीवर 10 रन बनाकर नाबाद रहे. पाकिस्तान के लिए मोहम्मद आमिर और शाहीन शाह अफरीदी ने चार-चार विकेट चटकाए. मोहम्मद अब्बास और शान मसूद को एक-एक विकेट मिला.

Related posts

उत्तराखण्डःपर्यटन स्थलों और ट्रेकिंग मार्गों को स्वच्छ रखना सभी की जिम्मेदारी है-राज्यपाल

mahesh yadav

छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने एक साल में किया 31 हजार से अधिक मुकदमों का निपटारा

Rani Naqvi

घुटने में चोट के कारण 2 महीने नहीं खेल सकेंगे मोरिस

shipra saxena