featured देश यूपी राज्य

BJP नेता का बयान: देश में खतरा महसूस करने वालों को बम से उड़ा दूंगा

ुपुिपुि BJP नेता का बयान: देश में खतरा महसूस करने वालों को बम से उड़ा दूंगा

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के खतौली से भारतीय जनता पार्टी के विधायक विक्रम सैनी ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने भारत में असुरक्षित महसूस करने वालों को बम से उड़ाने की बात की है. हाल ही में मशहूर अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने देश में अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी. उनके बयान पर बवाल हो गया था. बीजेपी विधायक सैनी के इस बयान को नसीरुद्दीन के बयान से जोड़कर देखा जा रहा है.

BJP नेता का बयान: देश में खतरा महसूस करने वालों को बम से उड़ा दूंगा
BJP नेता का बयान: देश में खतरा महसूस करने वालों को बम से उड़ा दूंगा

सैनी ने की कानून बनाने की मांग

सैनी ने कहा कि ‘ऐसे लोग जो देशद्रोही हैं, जो कहते हैं कि हमें देश में खतरा है, मैंने उनके लिए बोला है कि उनका भी कुछ न कुछ इंतजाम होना चाहिए. ऐसा सख्त कानून बने कि जो ऐसा बोले उसके लिए सजा का प्रावधान हो और ये देशद्रोह की श्रेणी में आए. मुझे अगर सरकार मंत्रालय दे तो मैं उन्हें बम से उड़ा दूंगा. सेना के पास बहुत बम है, वहां से लेकर फोड़वा दूंगा. यह बहुत जरूरी है. यह मेरी व्यक्तिगत भावना है.’

असुरक्षित लोग यहां जिंदा क्यों हैं

सैनी का इतना कहना था कि उनके पीछे खड़े उनके समर्थकों ने जय-जयकार की और भारत माता की जय के नारे लगाने लगे. सैनी ने आगे कहा कि ऐसे असुरक्षित लोग यहां जिंदा क्यों हैं, वो देश छोड़कर चले जाएं. जब देशभक्ति की भावना उनके अंदर नहीं है तो उन्हें यहां रहने की क्या जरूरत है. अगर वो खतरा महसूस कर रहे हैं तो जहां सुरक्षित महसूस करते हैं वहां चले जाएं. कौन रोक रहा है उन्हें?

नसीरुद्दीन शाह ने दिया था यह बयान

नसीरुद्दीन शाह ने बुलंदशहर की घटना का जिक्र करते हुए देश में धर्म और जाति के नाम पर भीड़ द्वारा की जाने वाली हिंसा पर सवाल उठाए थे. उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा था कि देश में एक गाय की जान पुलिस अधिकारी से कीमती हो गई है. हमारे परिवार में बच्चों को धार्मिक तालीम नहीं दी गई है. उनके इस बयान की देश भर में एक पक्ष ने आलोचना की वहीं, एक पक्ष ऐसा भी था जो शाह के साथ खड़ा दिखा.

Related posts

रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान में भाग लिया

mahesh yadav

उत्तर प्रदेश में जंगलराज: अलीगढ़ के बाद हमीरपुर में बच्ची की बलात्कार के बाद हत्या

bharatkhabar

आरबीआई ने जारी किया आंकड़ा, नोटबंदी के दौरान बंद हुए 99% नोट वापस आए

mahesh yadav