featured देश बिहार राज्य

ट्वीट कर तेजस्वी यादव ने दी, कांग्रेस को बधाई कहा- यह जनता की जीत है

तेजस्वी यादव

नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के शानदार प्रदर्शन पर राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने बधाई दी है. साथ ही उन्होंने लिखा कि तानाशाही और ज़ोर-ज़ुल्म के ख़िलाफ संयुक्त संघर्ष जारी रहेगा. आपको बता दें कि कांग्रेस ने तीन राज्यों में बीजेपी को पछाडकर जबरदस्त वापसी की है। मध्यप्रदेश में बसपा और सपा ने कांग्रेस को समर्थन का ऐलॉन किया है।

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव

राजस्थान, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बहुमत

आपको बता दें कि राजस्थान, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस बहुमत की ओर है. वहीं मध्यप्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर चल रही है. हालांकि कांग्रेस ने यहां भी बढ़त बना रखी है. तेजस्वी यादव ने लिखा,”यह जनता की जनता के सहयोग से जनता के लिए जीत है.

ज़ोर-ज़ुल्म के ख़िलाफ संयुक्त संघर्ष जारी

यादव ने आगे लिखा कि देश की भावनाओं को अपने वोट के ज़रिए सम्मान देने के लिए मप्र, छत्तीसगढ़ व राजस्थान की जनता को हार्दिक बधाई. कांग्रेस, सभी विजयी साथियों और राहुल गांधी को अनंत बधाई. तानाशाही और ज़ोर-ज़ुल्म के ख़िलाफ संयुक्त संघर्ष जारी रहेगा.”

मायावती के बाद अखिलेश यादव ने कांग्रेस को दिया समर्थन

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के अलावा मिजोरम में मिजो नैशनल फ्रंट को बहुमत मिला है तो वहीं तेलंगाना में टीआरएस की आंधी में सभी विपक्षी पार्टी उड़ गई. ताजा रूझानों के मुताबिक मध्य प्रदेश जहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच मामला फंसा है वहां 114  सीटों पर कांग्रेस, 109 पर बीजेपी और अन्य 7 सीटों पर आगे है. वहीं छत्तीगढ़ में बीजेपी 16, कांग्रेस 68 और अन्य 6 सीटों पर आगे है. राजस्थान की बात करें तो कांग्रेस 100, बीजेपी 73 और अन्य 26 सीटों पर आगे हैं.

Related posts

भाजपा सांसद उदित राज ने सीएम शिवराज से की बयान वापस लेने की मांग

mahesh yadav

संसद में जारी गतिरोध को लेकर राष्ट्रपति ने जताई नाराजगी

Rahul srivastava

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण तीन दिवसीय यात्रा पर फ्रांस रवाना

rituraj