featured देश राज्य

केजरीवाल ने दी हरियाणा सरकार को चुनौती, बोले- हिम्मत है तो ‘स्कूल-अस्पताल रैली’ करें

पिुूप केजरीवाल ने दी हरियाणा सरकार को चुनौती, बोले- हिम्मत है तो 'स्कूल-अस्पताल रैली' करें

नई दिल्ली:  दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर हरियाणा सरकार को चुनौती दी है। रविवार को केजरीवाल फरीदाबाद जिले के गांव तिगांव में थे। यहां केजरीवाल ने स्कूल-अस्पताल रैली के दौरान हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर पर जमकर हमला बोला।

पिुूप केजरीवाल ने दी हरियाणा सरकार को चुनौती, बोले- हिम्मत है तो 'स्कूल-अस्पताल रैली' करें

स्कूल-अस्पताल रैली का आयोजन

केजरीवाल ने हरियाणा में स्कूलों के नाम पर घोटाले का आरोप भी लगाया और चैलेंज किया कि अगर खट्‌टर में हिम्मत है तो स्कूल-अस्पताल रैली करके दिखाएं। फरीदाबाद के तिगांव विधानसभा की अनाज मंडी में रविवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की स्कूल-अस्पताल रैली का आयोजन किया। केजरीवाल जैसे ही मंच पर पहुंचे तो हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया।

इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग ईमानदारी का ढोल पीटते हैं वो बहुत बड़े घोटालेबाज हैं और स्कूलों के नाम पर 14000 करोड़ की राशि को इकार चुके हैं। उन्होंने चैलेंज देते हुए कहा कि अगर सीएम हरियाणा में हिम्मत है तो दा भी स्कूल-अस्पताल रैली करके दिखाएं, ताकि लोगों को पता चल सके कि उन्होंने शिक्षा और अस्पताल के लिए हरियाणा में कितना काम किया है।

सीएम दिल्ली ने रैली में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर हरियाणा में आम आदमी पार्टी को सरकार बनती है तो लोगों की सभी समस्याओं को सरकार बनने के 15 दिनों के अंदर खत्म कर देंगे। उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार ने हरियाणा को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है। पहले 10 साल कांग्रेस की सरकार ने बर्बाद किया था, अब भाजपा भी प्रदेश की जनता को लूकर खा रही है।

इसके अलावा इस दौरान दिल्ली सरकार के एक और मंत्री ने भी केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और उनके मामा, कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल और उनके भतीजे पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि फरीदाबाद में सिर्फ मामा-भांजे और चाचा-भतीजे की सरकार चलती है और किसी की नहीं।

Related posts

27 मार्च 2022 का राशिफल: रविवार का दिन आपके लिए है खास, जानें आज का राशिफल

Neetu Rajbhar

जम्मू के कठुआ में 3.6 रिक्टर पैमाने पर महसूस किए गए भूकंप के झटके

shipra saxena

उतराखंड़ : मशरूम और केसर की उत्पादन की संभावनाओं को देखते हुए सरकार ने कीं कई योजनायें संचालित

Kalpana Chauhan