दुनिया

कोलंबियाई राष्ट्रपति, फार्क प्रमुख ने शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए

Colombian president chief Fark signed peace agreement कोलंबियाई राष्ट्रपति, फार्क प्रमुख ने शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए

कार्टाजेना। कोलंबिया के राष्ट्रपति हुआन मैनुअल सांतोस और विद्रोही संगठन रिवोल्यूशनरी ऑर्म्ड फोर्सेस ऑफ कोलंबिया (फार्क) के नेता रॉड्रिगो लंडोनो एचीवेरी उर्फ टिमोचेन्को ने सोमवार को शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए।

colombian-president-chief-fark-signed-peace-agreement

इस समझौते के जरिये दोनों पक्ष देश में पिछले 52 वर्षो के गृह युद्ध को समाप्त करने पर सहमत हुए। यह समझौता हवाना में लगभग चार साल हुई वार्ता के बाद संभव हो पाया। कार्टाजेना में आयोजित एक शानदार समारोह में दोनों पक्षों ने समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। इस समारोह में 15 देशों के राष्ट्रपतियों और स्पेन के राजा हुआन कार्लोस सहित 2,500 से ज्यादा अतिथि आमंत्रित थे, जो शांति समझौते पर हस्ताक्षर के गवाह बने।

Related posts

पीएम मोदी ने की फ्रांसीसी राष्ट्रपति से मुलाकात

Rani Naqvi

पाक के मुख्य न्यायाधीश बोले- महिलाओं की स्कर्ट जितना छोटा हो भाषण

Breaking News

शोध: भारत चीन को साल 2025 तक छोड़ देगा पीछे

Srishti vishwakarma