featured खेल देश

PAK vs AUS: पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान की पकड़ मजबूत, मुश्किल में ऑस्ट्रेलिया

ु्ि्ि PAK vs AUS: पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान की पकड़ मजबूत, मुश्किल में ऑस्ट्रेलिया

नई दिल्ली : दुबई में खेले जा रहे पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान ने पकड़ मजबूत कर ली है. चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं. पाकिस्तान ने चौथी पारी में ऑस्ट्रेलिया के सामने 462 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने तक 136 रन पर अपने तीन विकेट गंवा दिए हैं.

ु्ि्ि PAK vs AUS: पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान की पकड़ मजबूत, मुश्किल में ऑस्ट्रेलिया

ख्वाजा 50 रन बनाकर नाबाद हैं

दिन का खेल खत्म होने तक सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा 50 रन बनाकर नाबाद हैं. उनके साथ ट्रेविस हेड 34 रन बनाकर खेल रहे हैं. अंतिम दिन ऑस्ट्रेलिया को अपने बचे हुए सात विकेट के साथ पूरे दिन संघर्ष करना है जबकि सामने अभी 326 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर है.

तीन विकेट खोकर ऑस्ट्रेलिया

विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को एक बार फिर एरॉन फिंच (49) और ख्वाजा ने शानदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़े, लेकिन इसी स्कोर पर उसने अपने तीन विकेट खो दिए.

मोहम्मद हफीज ने फिंच को अर्द्धशतक पूरा नहीं करने दिया. फिंच ने अपनी पारी में 99 गेंदों का सामना किया और पांच चौके लगाए. इसके बाद मोहम्मद अब्बास ने अपने दो ओवरों में शॉर्न मार्श और फिर उनके भाई मिशेल मार्श को पवेलियन भेजा.

यहां से ख्वाजा और हेड ने टीम को संभाले रखा और दिन का खेल खत्म होने तक चौथा झटका नहीं लगने दिया. दोनों के बीच अभी तक चौथे विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी हो चुकी है. ख्वाजा ने अभी तक 120 गेंदों का सामना किया है और छह चौके लगाए हैं. हेड 75 गेंदें खेलकर चार चौके मार चुके हैं.

इससे पहले, पाकिस्तान ने दिन की शुरुआत तीन विकेट के नुकसान पर 45 रनों के साथ की थी. पाकिस्तान ने अपना चौथा और दिन का पहला विकेट 110 रनों पर खोया. जोन होलैंड ने इमाम उल हक (48) को अर्द्धशतक पूरा नहीं करने दिया. इसी स्कोर पर लेग स्पिनर र्मानस लाबुस्चांगे ने पहली पारी में शतक जमाने वाले हारिश सोहेल (39) को पवेलियन भेजा.

यहां से असद शफीक (41), और बाबर आजम ने (28) ने टीम को संभाला. नाथन लॉयन ने शफीक को 181 के कुल स्कोर पर आउट कर पाकिस्तान को छठा झटका दिया और यहीं पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी घोषित कर ऑस्ट्रेलिया को विशाल लक्ष्य दिया.

Related posts

घर में शराब रखने वालों पर चलेगा आबकारी विभाग का डंडा, विभाग ने लागू की नई पाॅलिसी

Aman Sharma

25 अक्टूबर 2021 का राशिफल : जानें कौन सी राशि की चमकेगी आज किस्मत

Neetu Rajbhar

Heavy Rain In UP: यूपी के 40 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, स्कूलों को बंद रखऩे का आदेश

Rahul