उत्तराखंड featured राज्य

उत्तराखंडःफिल्मांकन को लेकर सूबे में अपार संभावनाएं

उत्तराखंडःफिल्मांकन को लेकर सूबे में अपार संभावनाएं

देवभूमि उत्तराखंड अपनी नैसर्गिक सुन्दरता के लिए अब फिल्म जगत के मानस पटल पर उभर रहा है।बीते सालों में कई बड़े बैनर की फिल्मों की शूटिंग भी देवभूमि में हुई है।अब इसको लेकर सूबे की राजधानी में आयोजित इन्वेस्टर समिट में फिल्म निमार्णन के क्षेत्र में अपार सम्भावनाओं पर चर्चा हुई।

इसे भी पढ़ेःउत्तराखंडःचारधाम के साथ दूसरे डेस्टिनेशनों तक बिछेगा रेलवे ट्रैक

उत्तराखंडःफिल्मांकन को लेकर सूबे में अपार संभावनाएं
उत्तराखंडःफिल्मांकन को लेकर सूबे में अपार संभावनाएं

 

राजधानी देहरादून में आयोजित इन्वेस्टर समिट में फिल्मांकन के क्षेत्र में सरकार बड़े पैमाने पर अब नए प्रोडक्शन हाउसों को आकर्षित करने की ओर प्रगति कर रही है। राज्य में बेहतर फिल्म नीति बनाने के साथ ही फिल्म निर्माताओं,सरकार,निजी निवेशकों व स्थानीय लोगों को भी जोड़ने का काम सरकार कर रही है।यहं की लोक संस्कृति,भाषा,लोक नृत्य ,लोक गीत,के साथ ही यहां का प्राकृतिक सोन्दर्य आपने आप में एक अलग पहचान रखता है,विगत वर्षों से राज्य सरकार द्वारा फिल्म उद्योग को बढ़ावा दिए जाने हेतु एक विशेष पहल की जा रही है।

प्रदेश में फिल्मांकन के लिए अब सरकार बड़े पैमाने पर काम कर रही है।जल्द ही इसको लेकर सूबे में फिल्मसिटी का निर्माण भी किया जाना है।उत्तराखंड राज्य के मंत्री परिवहन, समाज कल्याण यशपाल आर्य ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा राज्य में फिल्म निर्माताओं को फिल्म शूटिंग हेतु एक बेहतर अनूकूल वातावरण दिए जाने हेतु फिल्म नीति तैयार कर बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

राज्य में आने वाले दिनों में फिल्म निर्माण के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर काम होने वाला है।इसके लिए सूबे में नई नीति के साथ कई तरह की सब्सिडी भी सरकार देने की सोच रही है।उत्तराखंड में फिल्म उद्योग के बेहतर विकास की सम्भावनाओं को देखते हुए इन्वेस्टर समिट में इस विभाग को रखा गया है।अब देखना है कि ये राज्य में कितना राजस्व लाएगा और किस तरह से विकास में योगदान देगा।

अजस्र पीयूष

Related posts

आतंकवाद, तस्करी और मादक पदार्थ आपस में जुड़े हैं : मुखर्जी

bharatkhabar

आखिर क्यों पाकिस्तानी सेना शिफ्ट कर रही है अपना हेडक्वॉटर

Pradeep sharma

उत्तराखंड: सूबे में वस्तुओं और सेवाओं के क्रय को जैम प्रोटोकॉल से आसान बनाएगी सरकार

Breaking News