featured खेल देश

मैच जीतने के बाद रोहित शर्मा का बयान कहा, सरफराज को बोल दिया था अगले मैच पर फोकस करो

ROHIT मैच जीतने के बाद रोहित शर्मा का बयान कहा, सरफराज को बोल दिया था अगले मैच पर फोकस करो

नई दिल्ली : एशिया कप के तहत भारत और पाकिस्तान के बीच हुए लीग मैच में भारत ने आठ विकेट से शानदार जीत की। भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने हाथ खोलते हुए तीन छक्के और छह चौकों की मदद से 52 रन बनाए। मैच जीतने के बाद रोहित ने कहा कि हम शुरुआत से ही बिल्कुल डिस्पिलन में चल रहे थे। हम पिछले मैच में हुई गलतियों को दोहराने के मूड में नहीं थे। आज बॉलिंग क्षेत्र में हमने कमाल का प्रदर्शन किया। हमने स्थितियों को अच्छे से समझा। बॉलरों ने जल्दी विकेट निकालीं।

ROHIT मैच जीतने के बाद रोहित शर्मा का बयान कहा, सरफराज को बोल दिया था अगले मैच पर फोकस करो

सरफराज अहमद से बोल दिया था…

साथ ही उन्होने कहा कि पहले 10 ओवर तो बेहद अच्छे निकले। पाकिस्तान के कुछ बल्लेबाज बीते मैचों से अच्छे रन बना रहे थे। उन्हें हमने सस्ते में सिमेट दिया। आखिर जब पाकिस्तान को हमने 162 रनों पर रोक लिया तो मैंने पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद से बोल दिया था। कि मैच अब हमारे हाथ में है और अब आप अगले मैच पर फोक्स करो।

पांड्या को चोट लगने के लिए थोड़ी चिंता जरूर हुई

रोहित ने हार्दिक के चोट पर बोलते हुए कहा कि बीच में हार्दिक पांड्या को चोट लगने के लिए थोड़ी चिंता जरूर हुई लेकिन उम्मीद है कि हार्दिक जल्द ही क्रीज पर लौट आएगा। अब हमने पता चल गया है कि कैसे पार्टनरशिप को लंबा खींचा जा सकता है। कैसे बड़ा टारगेट बचाया जा सकता है। हमारे लिए ओपनिंग पार्टनरशिप ने काफी काम आसान किया। मुझे कुछ अच्छी गेंदें मिलीं जिसे मैं आसानी से बाउंडी के बाहर भेज सका। दिनेश कार्तिक और अंबाति रायडू ने भी शानदार प्रदर्शन किया।

Related posts

भाजपा नेता सोफी युसुफ ने हिजबुल प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन को चुनाव लड़ने की दी चुनौती

rituraj

Black Fungus: कोरोना के बाद ब्लैक फंगस का कहर, दिल्ली में 700 से ज्यादा केस, जाने अपने राज्य का हाल?

Saurabh

बेंगलुरू टी-20 में 75 रन से जीतकर भारत ने किया सीरीज पर कब्जा

Anuradha Singh