featured मध्यप्रदेश राज्य

मप्रःपत्रकारों की चिकित्सा सहायता में शामिल होंगे उनके आश्रित माता-पिता

शिवराज सिंह2 मप्रःपत्रकारों की चिकित्सा सहायता में शामिल होंगे उनके आश्रित माता-पिता

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में मध्यप्रदेश में पत्रकारों के लिये स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना में कैशलेस ईलाज की राशि की सीमा 2 लाख से बढ़ाकर 4 लाख रूपये करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही पत्रकार की मृत्यु होने पर परिवार को मिलने वाली दुर्घटना बीमा सहायता राशि 10 लाख रूपये की गई।

 

शिवराज सिंह2 मप्रःपत्रकारों की चिकित्सा सहायता में शामिल होंगे उनके आश्रित माता-पिता
मप्रःपत्रकारों की चिकित्सा सहायता में शामिल होंगे उनके आश्रित माता-पिता

इसे भी पढ़ेःछतरपुर: सीएम शिवराज सिंह चौहान के फिसले पैर,सीढ़ियों से गिरे नीचें

मंत्रि-परिषद ने पत्रकारों को चिकित्सा सहायता के नियमों में माता-पिता को शामिल करने का निर्णय लिया। मध्यप्रदेश संचार प्रतिनिधि कल्याण सहायता नियम 2005 में पारिवारिक परिभाषा में आश्रित माता-पिता, जो शासकीय कर्मचारी नहीं हों और जिनकी पेंशन सहित सभी स्त्रोतों से वार्षिक आय एक लाख रूपये से अधिक नहीं हो, का नाम शामिल करने का निर्णय लिया है।मंत्रि-परिषद ने मध्यप्रदेश सूचना केन्द्र, मुबंई के सेवानिवृत्त स्टेनो टायपिस्ट की संविदा नियुक्ति में एक वर्ष अथवा अन्य व्यवस्था होने तक, जो पहले हो, वृद्धि करने का निर्णय लिया।

इस े भी पढ़ेःमध्यप्रदेश में CM शिवराज सिंह चौहान के काफिले पर पथराव, कहा हिम्मत है तो सामने आओ

मंत्रि-परिषद ने तहसील देवरी जिला रायसेन, तहसील खुजनेर जिला राजगढ़, तहसील सुठालिया जिला राजगढ़, तहसील रन्नौद जिला शिवपुरी, तहसील झार्डा जिला उज्जैन, तहसील बहादुरपुर जिला अशोकनगर और तहसील पीथमपुर जिला धार का सृजन करने का निर्णय लिया है। सृजित की गई प्रत्येक नई तहसील के लिये आवश्यक पदों के सृजन की मंजूरी भी दी गई है।

मंत्रि-परिषद ने सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्योगों की इंफ्रास्ट्रक्चर विकास योजना को साल 2017-18 से 2019-20 तक निरंतर रखने के लिये नीतिगत व सैद्धांतिक सहमति दी है। मध्यप्रदेश में सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट (क्राइम और क्रिमिनल्स ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम) को एक जुलाई 2016 से गो-लाईफ मान्य करने का निर्णय लिया।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

जघन्य अपराध: शायद मनचलों ने बिहार में की नाबालिग की गोली मारकर हत्या

Trinath Mishra

मध्यप्रदेश: केरल में हिंदुओं की हत्या के विरोध में बीजेपी ने निकाली जनरक्षा रैली

Breaking News

सावंत, राणे में से कोई भी बन सकता है गोवा का अगला मुख्यमंत्री

bharatkhabar