बिज़नेस

कच्चे तेल की कीमत 44.31 डॉलर प्रति बैरल

Oil कच्चे तेल की कीमत 44.31 डॉलर प्रति बैरल

नई दिल्ली। भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमत बुधवार को 44.31 डॉलर प्रति बैरल दर्ज की गई। यह मंगलवार को दर्ज कीमत 43.25 डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा है। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अधीनस्थ पेट्रोलियम नियोजन एवं विश्लेषण प्रकोष्ठ (पीपीएसी) द्वारा गुरुवार को यह जानकारी दी गई।

oil

रुपये के संदर्भ में भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की कीमत बुधवार को बढ़कर 2971.88 रुपये प्रति बैरल हो गई, जबकि मंगलवार को यह 2898.84 रुपये प्रति बैरल थी। रुपया बुधवार को कमजोर होकर 67.06 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ, जबकि मंगलवार को यह 67.02 रुपये प्रति डॉलर था।

Related posts

बैंकों का एनपीए 6 लाख करोड़ से हुआ ज्यादा

kumari ashu

रिलायंस जियो ने की 4जी जियो फोन की में 50 प्रतिशत से ज्यादा की कटौती, जाने अब क्या है कीमत

Rani Naqvi

छूट के साथ पाएं Personal Loan, जीवन को बनायें पहले से ज्यादा खुशहाल

Trinath Mishra