मनोरंजन featured

‘मणिकर्णिका को लेकर घिरी कंगना रनौत, खुद संभाल रही हैं डायरेक्शन की कमान

Untitled 18 'मणिकर्णिका को लेकर घिरी कंगना रनौत, खुद संभाल रही हैं डायरेक्शन की कमान

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत हमेशा ही अपने तेज-तर्रार नेचर की वजह से काफी सुर्खियों में रहती हैं। उनके तेज-तर्रार नेचर की वजह से वो काफी लोगों से दुश्मनी भी मोल लेती रहती हैं। हाल ही में कगंना रनौत अपनी फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ की वजह से काफी सुर्खियों में हैं। बता दें कि ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी‘ का बहुत थोड़ा सा काम बाकी है, लेकिन फिल्म के निर्देशक कृष अपनी एक दूसरी फिल्म में बिजी हो गए हैं। ऐसे में फिल्म की बागडौर अब खुद कंगना के हाथों में हैं। कंगना फिल्म के पैचवर्क का निर्देशन खुद कर रही हैं और मैडम कंगना के हस्तक्षेप के बाद ही फिल्म में अहम भूमिका की शूटिंग कर चुके सोनू सूद पैचवर्क के दौरान फिल्म से अलग हो गए हैं।

'मणिकर्णिका को लेकर कंगना रनौत पर वार
‘मणिकर्णिका को लेकर कंगना रनौत पर वार

फिल्म में कैमरे के पीछे भी खुद की अहमियत

आपको बता दें कि फिल्म की डायरेक्शन को लेकर कंगना के साथ विवाद होता रहता है इससे पहले भी कंगना के साथ विवाद होता रहता है। राइटर अपूर्व असरानी ने बिना कंगना का नाम लिए उन पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है, ‘फिल्म में कैमरे के पीछे भी खुद की अहमियत, उपस्थिति जताना, लोगों पर हावी होना और अपनी बात मनवाने जैसी हरकत करना उनके लिए हारा-कीरी यानी आत्महत्या करने जैसा है। वह खुद को गर्त में धकेल रही हैं।’


असरानी आगे लिखते हैं, ‘एक स्टार फिल्म को हाइजैक कर रही हैं। यूनिट के सदस्यों की कड़ी मेहनत को दबाना आत्महत्या करने जैसा है। जब प्रभावित फिल्मकार उसे रोक नहीं पाते और चुप हो जाते हैं तो वह एक बेहद घमंडी शख्स को उपद्रव मचाने देते हैं और इससे फिल्म को बर्बाद होने देते हैं।’

ये भी पढ़ें:-

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत का रैम्प वॉक स्वैग, थम गए लोगों के दिल

Related posts

Live: TV अमित शाह ने जम्मू पर यह कहा आप सुनें

bharatkhabar

दिल्ली के पीरागढ़ी इलाके में स्थित फैक्टरी में लगी भीषण आग, फिर ढह गई इमारत, दमकल समेत कई लोग दबे

Rani Naqvi

15 अक्टूबर से बंद हो सकता है आपका डेबिट और क्रेडिट कार्ड

mahesh yadav