featured देश राज्य

कांग्रेस ने किया बीजेपी पर हमला कहा, अटल जी का राजनीतिक इस्तेमाल कर रही है BJP

pl puniya कांग्रेस ने किया बीजेपी पर हमला कहा, अटल जी का राजनीतिक इस्तेमाल कर रही है BJP

नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा पूरे देश में निकाली जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने बीजेपी के सभी प्रदेश अध्यक्षों को अस्थि कलश सौंपे, जिसके बाद ये हर राज्य में जा रहे हैं।

पीएल पूनिया
पीएल पूनिया

अस्थि कलश यात्रा को लेकर बीजेपी पर निशाना

वहीं अब इस मुद्दे ने राजनीतिक रूप भी ले लिया है। कांग्रेस पार्टी ने अस्थि कलश यात्रा को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी इसे एक राजनीतिक यात्रा के तौर पर इस्तेमाल कर रही है। यह आरोप कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीएल पूनिया ने दिया है। पीएल पूनिया ने कहा कि जब अटल जी जिंदा थे, तब बीजेपी ने उनकी अपेक्षा की।

पोस्टरों में भी जगह नहीं मिलती है

साथ ही पूनिया ने आगे कहा कि आज अटल बिहारी वाजपेयी, मुरली मनोहर जोशी और लालकृष्ण आडवाणी को भारतीय जनता पार्टी के पोस्टरों में भी जगह नहीं मिलती है। पोस्टर्स में सिर्फ नरेंद्र मोदी और अमित शाह मिलते हैं। पूनिया ने कहा कि अब वाजपेयी के निधन के बाद इस तरह उनका राजनीतिक इस्तेमाल करना सही नहीं है।

वाजपेयी की भतीजी ने उठाए थे सवाल

आपको बता दें कि इससे पहले भी अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी और कांग्रेस नेता करुणा शुक्ला ने भी अटल की अस्थि कलश यात्रा पर सवाल उठाए थे। उनका कहना था कि बीजेपी ये कलश यात्रा सिर्फ वोट के लिए और दिखाने के लिए निकाल रही है।

बीते दिनों हुआ था अटल का निधन

गौरतलब है कि बीते दिनों भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की दिल्ली के एम्स में निधन हो गया था। गुरुवार को अटल बिहारी वाजपेयी के अस्थि कलश लखनऊ पहुंचे, जहां गृहमंत्री राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ, राम नाईक आदि उपस्थित रहे। शुक्रवार को भी देश के कई हिस्सों में वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा निकाली जाएगी।

ये भी पढ़ें-

अटल की भतीजी का आरोप-बीजेपी स्वार्थी पार्टी है, चुनाव के लिए कर रही है वाजपेयी का इस्तेमाल

छत्तीसगढ़: अटल जी की श्रृध्दांजली सभा में बीजेपी के मंत्रियों ने लगाए ठहाके

राहुल के भाषण पर बीजेपी का जोरदार पलटवार कहा, राहुल ने देश का बनाया मजाक

 

by ankit tripathi

Related posts

कानपुर: एटीएस का चौंकाने वाला खुलासा, आतंकियों के संपर्क में थी 3 महिलाएं, पढ़िए पूरी खबर

Shailendra Singh

मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना क्रियान्वयन में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हुआ उत्तराखण्ड

mahesh yadav

श्रीलंकाई महिला की सऊदी के एक नदी में डूबने से हुई मौत

rituraj