featured देश राज्य

पासवान ने कसा विपक्ष पर तंज कहा, पीएम पद के लिए 2019 में नहीं है कोई वेकैंसी

ramvilas पासवान ने कसा विपक्ष पर तंज कहा, पीएम पद के लिए 2019 में नहीं है कोई वेकैंसी

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने कहा कि साल 2019 में पीएम पद के लिए कोई वेकैंसी नहीं है। इसलिए विपक्ष को 2024 के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए। सत्ताधारी एनडीए की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख ने दावा किया कि नरेंद्र मोदी सरकार ने पिछले चार साल में जितनी उपलब्धियां हासिल की हैं उतनी आजादी के बाद किसी अन्य के शासनकाल में नहीं हासिल की गई हैं।

राम विलास पासवान
राम विलास पासवान

दलित मुद्दे पर की बातचीत

इस दौरान राम विलास पासवान ने दलित मुद्दे पर भी विस्तार से बात की। उन्होंने यह स्वीकार किया कि दलित मुद्दे को लेकर पहले सरकार के धारणा में दिक्कत थी लेकिन अब इसे ठीक कर लिया गया है। उपभोक्ता मामलों के मंत्री ने कहा प्रधानमंत्री पर कोई आरोप नहीं हैं। वह काफी साधारण पृष्ठभूमि से आते हैं। वह 24 घंटे में 20 घंटे काम करते हैं।

आगामी चुनाव की तैयारियों में जुटी राजनीतिक पार्टियां

साथ ही उन्होंने कहा कि भारत एक आर्थिक शक्ति के रूप में उभर रहा है। पासवान ने कहा कि एलजेपी एनडीए को उस समय से समर्थन दे रही है जब उसके पार सिर्फ अकाली दल और शिवसेना के रूप में दो ही सहयोगी थे। आपको बता दें कि पूरी राजनीतिक पार्टियां आगामी लोकसभा के चुनाव की तैयांरियों में लगी हुई है। और सभी एक दूसरे के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहें है।

by ankit tripathi

Related posts

यूपी में 7 नवम्बर को 7 विधानसभा सीटों पर होगा उपचुनाव

Trinath Mishra

सारा अली खान का फिल्म केदारनाथ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन, फिल्म देखकर भावुक हुई अमृता

Rani Naqvi

गोधरा कांड को लेकर नरेंद्र मोदी पर गुरूवार को आ सकता है आदेश, क्लीन चिट बरकरार रहेगा या नहीं

Rani Naqvi