featured दुनिया

अफगानिस्तान में हुआ हवाई हमला,महिलाओं और बच्चों समेत 14 लोगों की मौत

अफगानिस्तान में हुआ हवाई हमला,महिलाओं और बच्चों समेत 14 लोगों की मौत

नई दिल्ली:अफगानिस्तान के उत्तरी शहर कुंडुज के नजदीक अफगान सुरक्षाबलों की ओर से गुरुवार को चलाए गए एक अभियान के दौरान किए गए हवाई हमले में महिलाओं और बच्चों समेत 14 लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है। कुंडुज के गवर्नर के प्रवक्ता नेमातुल्लाह तिमोरी ने कहा कि कुंडुज शहर के बाहरी चारदारा जिले में अफगान सुरक्षाबलों की ओर से किए गए हवाई हमले में 14 लोगों की मौत हो गयी।

20 अफगानिस्तान में हुआ हवाई हमला,महिलाओं और बच्चों समेत 14 लोगों की मौत

अफगानिस्तान में सुरक्षा बलों पर हुआ आत्मघाती हमला, 10 लोगों की हुई मौत

अफगानिस्तान रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद रादमानिश ने कई नागरिकों के मारे जाने की पुष्टि की है,घटना की जांच की जा रही है। श्री रादमानिश ने कहा कि यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हमला अफगान वायु सेना ने किया अथवा या अमेरिकी लड़ाकू विमान ने। तालिबान ने एक वक्तव्य जारी कर इस हमले में 28 नागरिकों के मारे जाने की बात कही है। वक्तव्य के मुताबिक हमले में मारे गए लोगों में महिलाएं और बच्चे अधिक हैं। तालिबान ने इस हमले के लिए अमेरिकी सेना को जिम्मेदार ठहराया है।

उल्लेखनीय है कि कुंडुज शहर तालिबान के लिए एक महत्वपूर्ण रणनीतिक लक्ष्य रहा है , वर्ष 2015 में जिसपर विद्रोहियों ने कब्जा कर लिया था। यहां लगातार ऐसे हवाई हमले होते रहते हैं जिसमें नागरिक मारे जाते हैं। इस घटना ने तालिबान को शांति वार्ता स्वीकार करने के लिए मजबूर करने के लिए डिजाइन की गयी अमरीकी रणनीति के तहत वायु सेना की ताकत के बढ़ते इस्तेमाल से उभरे जोखिम को रेखांकित किया है।

Related posts

चुनाव रद्द कर मुझे घोषित करें विजेता : डोनाल्ड ट्रंप

Rahul srivastava

घातक नर्व एजेंट मिलने से मची सनसनी,ब्रिटेन पुलिस ने शुरू की जांच

rituraj

लखीमपुर खीरी मामला: जल्द हो सकती है आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी

Kalpana Chauhan