featured देश यूपी राज्य

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कफला रोककर की रास्ते में घायल लोगों की मदद

akhilesh yadav यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कफला रोककर की रास्ते में घायल लोगों की मदद

लखनऊ। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिसमें वो दुर्घटना में घायलों की मदद करते नजर आ रहे हैं। दरअसल, आगरा एक्सप्रेस वे पर एक जानवर को बचाते-बचाते एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें इस्कॉन मंदिरों से भक्त थे। वहां से निकल रहे अखिलेश यादव ने अपना काफिला रुकवाकर उनकी मदद की और उन्हें जल्द से जल्द अस्पताल भिजवाया। ये तस्वीरें जब उनके ट्विटर अकाउंट से डाली गईं तो वायरल हो गई। साथ में उन्होंने ये भी लिखा कि हाइवे पर होने वाली इन घटनाओं को रोकने के लिए आवारा पशुओं के लिए सरकार को प्रबंध करना चाहिए।

 

akhilesh yadav यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कफला रोककर की रास्ते में घायल लोगों की मदद

अखिलेश यादव की दुर्घटनाग्रस्त कार पर नजर पड़ी तो अपनी गाड़ी रोकी

दरअसल, मंगलवार सुबह करीब 11 बजे लखनऊ से मथुरा जा रहे लखनऊ निवासी साधु आनंदेश्वर दास, प्रभाकर दास व मीरा माधव की कार एक्सप्रेस वे पर हसनगंज कोतवाली के ताला सरांय गांव के सामने अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में तीनों साधु और उनका चालक घायल हो गया। लखनऊ से आगरा जा रहे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की दुर्घटनाग्रस्त कार पर नजर पड़ी तो अपनी गाड़ी रोक दी।

उनके रुकते ही फ्लीट और काफिल में शामिल समर्थक भी रुक गए। पूर्व मुख्यमंत्री ने समर्थकों की मदद से घायलों को किनारे कराया और उनका हालचाल लेने के बाद फ्लीट में शामिल अपनी एक कार को खाली कराया और घायल साधुओं को आनन-फानन में लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजवाया।

Related posts

Aaj Ka Panchang में जाने शुभ, अशुभ मुहूर्त और राहु की दशा

Aditya Gupta

Republic Day: परेड में शामिल हुई उत्तराखंड की ‘केदारखंड’ झांकी, अद्भुत रहा नजारा

Aman Sharma

नोएडा पुलिस ने हथियार तस्कर गैंग का किया पर्दाफाश, यूपी सहित इन राज्यों में करते थे सप्लाई

Shailendra Singh