featured देश बिहार राज्य

तेजस्वी यादव का सीएम नीतीश के लिए दो टूक बयान, कहा चाचा के लिए महागठबंधन के रास्ते बंद

nitish tejashwi तेजस्वी यादव का सीएम नीतीश के लिए दो टूक बयान, कहा चाचा के लिए महागठबंधन के रास्ते बंद

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से साफ कर दिया है कि जदयू प्रमुख एंव बिहार के सीएम नीतीश कुमार के लिए महागठबंधन में कोई स्थान नहीं है।

nitish tejashwi तेजस्वी यादव का सीएम नीतीश के लिए दो टूक बयान, कहा चाचा के लिए महागठबंधन के रास्ते बंद

चाचा के लिए महागठबंधन के रास्ते बंद

इस दौरान तेजस्वी ने कहा कि मुझ पर कितना भी दबाव हो मैं चाचा (नीतीश कुमार) को महागठबंधन में नहीं आने दूंगा। पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि चाचा कितना भी हाथ पैर मार लें, लेकिन उनके लिए हमारे यहां के दरवाजे पूरी तरह बंद हो चुके हैं।

आरजेडी प्रमुख लालू यादव से हुई फोन पर बात-चीत

मालूम हो कि उससे ठीक एक दिन पहले सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से फोन पर बात हुई थी। सीएम नीतीश कुमार ने लालू यादव से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी। ज्ञात हो कि आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का मुंबई में ऑपरेशन हुआ है। जहां वह भर्ती है।

बिहार में बढ़ा अपराधियों का बोलबाला

वहीं तेजस्वी ने नीतीश सरकार के काम-काज पर भी सवाल खड़े किए। तेजस्वी ने कहा कि बिहार में अपराधियों का बोलबाला है। नीतीश सरकार अपराध रोकने में पूरी तरह फेल हो चुकी है। साथ ही बिहार में हत्या, बलात्कार और लूट जैसे वारदातों में बढ़ोतरी हुई है।

पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी आरजेड़ी

तेजस्वी यादव ने कहा कि अब बिहार में अपराधी अपने जुर्म का वीडियो भी बनाते हैं। साथ ही कहा कि बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर आरजेडी पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी। बढ़ते अपराध के खिलाफ आरजेडी साइकिल जुलूस निकालेगी। तेजस्वी यादव ने कहा कि इस जुलूस की तारीख कुछ दिनों में तय हो जाएगी। तेजस्वी यादव ने जेडीयू नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि जेडीयू के ही लोग चाचा की नाव डुबाने में लगे हुए हैं। यही वजह है कि जेडीयू के नेता सीट बंटवारे पर तरह तरह के बयान दे रहे हैं।

Related posts

सीएम तीरथ ने ऑक्सीजन प्लांट का किया निरीक्षण, कहा संकट में सबको एकजुट होना होगा

pratiyush chaubey

कर्नाटक: बीएसपी और जेडीएस में हुआ गठबंधन, मिलकर लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

Breaking News

पेट्रोल की कीमत में एक बार फिर आई बढ़ोत्तरी

Rahul srivastava