featured देश राज्य

महबूबा ने तोड़ी चुप्पी, बीजेपी पर जमकर साधा निशाना

MEHBOOBA MUFTI महबूबा ने तोड़ी चुप्पी, बीजेपी पर जमकर साधा निशाना

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में भाजपा-पीडीपी के गठबंधन टूटने के बाद दोनों दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है। जम्मू-कश्मीर की पर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भाजपा पर पलटवार करते हुए जमकर निशाना साधा है। निशाना साधते हुए महबूबा ने कहा कि अगर हम सहयोग नहीं कर रहे थे तो मोदी सरकार गठबंधन पर तीन साल तक चुप क्यों रही।

MEHBOOBA MUFTI महबूबा ने तोड़ी चुप्पी, बीजेपी पर जमकर साधा निशाना

भाजपा के आरोपों को किया खारिज

मुफ्ती ने भाजपा के सभी आरोपों को नकारते हुए कहा कि हमने कभी गठबंधन धर्म का उल्लंघन नहीं किया। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी हमारे गठबंधन और हमारे सहयोग को लेकर प्रशंसा की है, फिर अब ऐसा क्या हो गया जो भाजपा ने आरोपों का सिलसिला शुरू कर दिया। उन्होंने पत्थरबाजों के खिलाफ केस वापिस लेने पर सफाई देते हुए कहा कि यह कदम हमने राज्य में शांति बहाली के मद्देनजर उठाया था। इसके बाद मुफ्ती ने कहा भाजपा ने भी हमारी इस पहल की न सिर्फ सराहना की थी बल्कि इसका समर्थन भी किया था। हालांकि उन्होंने माना कि घाटी में अशांति के चलते यहां ज्यादा ध्यान दिया गया लेकिन यह गलत है कि हमने अन्य इलाकों का विकास नहीं किया।

Related posts

जाने अयोध्या की प्राचीन माता बड़ी देवकाली मंदिर के बारे में, नवरात्री में होती है विशेष पूजा

Rani Naqvi

बीजेपी मेरी मां, उपराष्ट्रपति पद की गरिमा का ख्याल रखूंगा: नायडू

Rani Naqvi

LIVE: विश्व डेयरी सम्मेलन में पीएम मोदी ने बोले, डेयरी सेक्टर से जुड़े हर पशु की हो रही टैगिंग

Rahul