featured देश यूपी राज्य

यूपी सरकार ने नहीं बनाई सड़क तो कैबिनेट मंत्री ने उठाया फावडा

op rajbahr यूपी सरकार ने नहीं बनाई सड़क तो कैबिनेट मंत्री ने उठाया फावडा

वराणसी। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने सड़क बनाने के लिए खुद फावड़ा उठाया है। और साथ ही योगी सरकार पर निशाना भी साधा है।

op rajbahr यूपी सरकार ने नहीं बनाई सड़क तो कैबिनेट मंत्री ने उठाया फावडा

जनता भगवान भरोसे!

उन्होंने कहा कि जब एक मंत्री के घर तक सड़क नहीं बन सकती तो जनता भगवान भरोसे है। दरअसल 24 जून को ओमप्रकाश राजभर के बेटे की शादी है। लेकिन गांव में सड़क नहीं बन पाई है। ओमप्रकाश लगातार अपनी सरकार से गांव की सड़क बनाने की गुहार लगाते रहे बावजूद इसके सड़क नहीं बनी। तो मंत्री और उनके परिवार और गांव के लोगों ने खुद ही फावड़ा उठाकर सड़क बनानी शुरू कर दी।

बेटे की शादी में मंत्रियों के आने की संभावना

मालूम हो कि ओमप्रकाश राजभर के बेटे की शादी में योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री और केंद्रीय मंत्रियों के आने की संभावना है। जाहिर है कि इस मौके पर विकास के नाम पर भी सियासत होनी तय है। वहीं मंत्री के छोटे बेटे ने मीडिया को बयान जारी कर कहा कि 500 मीटर सड़क बनाने के लिए लगभग 6 माह पहले प्रस्ताव दिया था। लेकिन काम नहीं हो सका।

आपको बता दें कि मंत्री ओपी राजभर के घर वाराणसी के सिंधौरा गांव में शादी समारोह और भोज है। जिसमें वीआईपी, कैबिनेट मंत्री, राज्य मंत्री, सांसद और विधायकों के आने की उम्मीद है।

मंत्री ने उठाया फावड़ा

जब सरकार सड़क नहीं बना पाई तो खुद मंत्री ओमप्रकाश राजभर अपने दोनों बेटों अरविद राजभर, अरुण राजभर ने साथ फावड़ा उठाकर सड़क बनाने की कोशिश में जुट गए।

Related posts

आखिर क्यों नितिन गडकरी को कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य से मांगनी पड़ी माफी ?

Ankit Tripathi

दैनिक राशिफल: जानिए सितारों के अनुसार कैसे करें अपने दिन की शुरुआत

Aditya Mishra

भाजपा प्रवक्ता ने मुंबई सीएसटी ओवरब्रिज हादसे को बताया प्राकृतिक आपदा

bharatkhabar