देश Breaking News featured राज्य

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और मोस्ट वांटेड राजेश भारती गैंग के बीच मुठभेड, 4की मौत

Untitled 138 दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और मोस्ट वांटेड राजेश भारती गैंग के बीच मुठभेड, 4की मौत

नई दिल्ली।  दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।इनामी बदमाश राजेश भारती और उसके साथियों को दिल्ली पुलिस ने मार गिराया है। बता दें कि दिल्ली में पुलिस और वांटेड अपराधियों की गैंग के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है। जिस मुठभेड़ में गैंग के 4 सदस्य मारे गए हैं तो वहीं दिल्ली पुलिस के 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।

 

Untitled 138 दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और मोस्ट वांटेड राजेश भारती गैंग के बीच मुठभेड, 4की मौत

 

शनिवार को एनकाउंटर में एक लाख के इनामी बदमाश राजेश भारती को उसके चार साथियों समेत मार गिराया है। मरने वालों में भारती का खास साथी संजीत बिंद्रो भी शामिल है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शनिवार को फतेहपुर बेरी के पास पुलिस की स्पेशल सेल और दिल्ली के मोस्ट वांटेड राजेश भारती गैंग के बीच मुठभेड़ हुई और पांचों बदमाश ढेर कर दिए गए। इनमें चार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल बदमाश ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

राजेश भारती 

राजेश भारती हरियाणा पुलिस की गिरफ्त से भागा हुआ एक मोस्ट वांटेड क्रिमिनल है। वह कई मामलों में वांछित है।

राजेश भारती के सिर पर 1 लाख का इनाम था। बता दें कि इस मुठभेड़ में राजेश भारती के गैंग के 5 बदमाश समेत 6 पुलिस वाले घायल हो गए हैं।

अब तक का सबसे बड़ा एनकाउंटर

बता दें कि संजीत बिंद्रो रोहतक का रहने वाला था जो कि शनिवार को हुए एनकाउंटर में जींद का नामी बदमाश राजेश कंडेला भी मारा गया है। दिल्ली के एनकाउंटर के इतिहास में यह सबसे बड़ा एनकाउंटर बताया जा रहा है, जिसमें एक साथ पांच बदमाशों को मार गिराया गया है।

पुलिस को सूचना थी कि बडी वारदात को अंजाम देने के लिए  राजेश भारती  अपनी गैंग के साथ छतरपुर आने वाला है।

Related posts

UP News: गोवर्धन पर्वत पर बने दाऊजी के मंदिर में विग्रह में तोड़फोड़, ग्रामीणों में आक्रोश

Rahul

वैज्ञानिकों का दावा: आने वाले 25 सालों में देख सकेंगे एलियन

Rahul

Third wave से निपटने के लिए बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर होंगे विशेष इंतजाम, जानिए क्या है नया आदेश

Aditya Mishra