Breaking News featured बिज़नेस

तो क्या इस मैसेजिंग एप की कॉपी है पतंजलि की ‘किम्भो एप’, जानिए क्यों 24 घंटे में ही प्ले स्टोर से स्वदेशी मैसेजिंग एप को करना पड़ा रिमूव

kimbho app तो क्या इस मैसेजिंग एप की कॉपी है पतंजलि की 'किम्भो एप', जानिए क्यों 24 घंटे में ही प्ले स्टोर से स्वदेशी मैसेजिंग एप को करना पड़ा रिमूव

कुछ दिन पहले बाबा रामदेव के योगपीठ पतंजलि ने ‘किम्भो एप’ लांच की थी, जिसे देश की पहली स्वदेशी एप कहा जा रहा था। लेकिन 24 घंटे में ही इस एप को गूगल प्ले स्टोर से रिमूव कर दिया गया था। अब खबर आ रही है कि यह एप एक प्रसिद्ध मैसेजिंग एप ‘बोलो’ की कॉपी है। खबरों की मानें तो किम्भो में यूजर्स के डाटा लीक होने का खतरा भी बहुत ज्यादा है।

 

kimbho app तो क्या इस मैसेजिंग एप की कॉपी है पतंजलि की 'किम्भो एप', जानिए क्यों 24 घंटे में ही प्ले स्टोर से स्वदेशी मैसेजिंग एप को करना पड़ा रिमूव

 

फ्रेंच साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट, एलियट एल्डर्सन ने इस एप को एक ‘जोक’ करार देते हुए कहा है कि इससे किसी का भी डाटा लीक करना बहुत आसान है। डाटा सिक्योरिटी के लिहाज से यह एप काफी खतरनाक है।

 

एल्डर्सन ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘यह किम्भो एप एक मजाक है। अगली बार प्रेस वक्तव्य करने से पहले सक्षम डेवलपर्स को हायर कर लें…  अगर इससे कुछ समझ में ना आए तो इस एप को इंस्टोल ना करें।’  इसके बाद उन्होंने किम्भो एप को डाटा सुरक्षा के लिए बहुत बड़ा खतरा बताते हुए कहा, ‘किम्भो एंटरॉयड एप एक सिक्योरिटी डिजास्टर है, इस एप में मैं किसी भी यूजर के डाटा तक पहुंच सकता हुं।’

 

 

इसके बाद एल्डर्सन ने अपने अगले ट्वीट में इस एप के बारे में सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया कि किम्भो कोई ऑरिजनल एप नहीं है, बल्कि यह किसी अन्य प्रसिद्ध मैसेजिंग एप की कॉपी है। उन्होंने लिखा, ‘किम्भो एप एक अन्य मैसेजिंग एप का कॉपी पेस्ट है। यहां तक कि एप स्टोर में मौजूद एप का विवरण और स्क्रीनशॉट भी उसी एप से कॉपी किए गए हैं।’

 

 

इनके अलावा एक अन्य यूजर अभिषेक सिंह ने एप के बारे में एक और खुलासा करते हुए बताया कि किम्भो इंस्टॉल करने कि लिए फोन पर आने वाला ओटीपी(वन टाइम पासवर्ड) फॉरमैट भी सेम है। उन्होंने किम्भो टीम को मूर्ख बताते हुए कहा, ‘यह एप ‘बोलो एप’ पर बनी है, इतना ही नहीं इसे बनाने वाले इतने मूर्ख हैं कि उन्होंने इसका ओटीपी पासवर्ड फॉरमेट तक कॉपी किया है। इसके अलावा प्ले स्टोर पर मौजूद एप का विवरण और फोटोज भी बोलो एप से कॉपी की गई हैं।

 

 

बता दें कि किम्भो एप को पिछले दिनों लांट करने के कुछ घंटों बाद ही गूगल प्ले स्टोर से रिमूव कर दिया गया था। जिस पर बाबा रामदेव के प्रवक्ता एसके तीजरावाला ने ट्वीट करते हुए कहा था कि एप को सिर्फ ट्रायल के लिए कुछ समय के लिए ही लांच किया गया था।

 

 

इसके अलावा किम्भो की टीम ने इसे इतने कम समय में गूगल प्ले स्टोर से रिमूव करने पर सफाई देते हुए कहा था कि किम्भो पर बहुत ज्यादा ट्रेफिक बढ़ने की वजह से हम इसे रिमूव कर रहे हैं क्योंकि हम अपने सर्वर को अपग्रेड करने में लगे हैं। लेकिन जल्दी ही हम इस एप के साथ वापसी करेंगे।

 

Related posts

BIG BOSS 14: फिनाले से ठीक पहले घर से बेघर हुआ जीत का अहम दावेदार, सलमान पर भड़के फैंस

Yashodhara Virodai

भाभी श्रीदेवी को लेकर अनिल कपूर ने किया ऐसा खुलासा, मेरे पैर छूने पर करती थी ऐसा रिएक्ट

Rani Naqvi

इंफोसिस संस्थापकों के हिस्सेदारी बेचने की खबर को कंपनी ने किया खारिज

Srishti vishwakarma