Breaking News featured देश

पवन चामलिंग ने तोड़ा ज्योति बसू का रिकॉर्ड, सीएम के रूप में पूरे किए 24 साल

18 15 पवन चामलिंग ने तोड़ा ज्योति बसू का रिकॉर्ड, सीएम के रूप में पूरे किए 24 साल

नई दिल्ली। सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने भारत के इतिहास में सबसे ज्यादा समय तक पश्चिम बंगाल के सीएम रहने वाले ज्योति बसू का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पवन चामलिंग देश के किसी राज्य में सबसे ज्यादा समय तक राज करने वाले सीएम बन गए हैं। सत्तारूढ़ सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के संस्थापक अध्यक्ष पवन चामलिंग भारत के इतिहास में सबसे अधिक समय तक सीएम बने रहने वाल मुख्यमंत्री बन गए हैं।18 15 पवन चामलिंग ने तोड़ा ज्योति बसू का रिकॉर्ड, सीएम के रूप में पूरे किए 24 साल

पवन ने बिना किसी रुकावट के 24 साल तक सिक्किम के सीएम का कार्यकाल पूरा कर लिया है। उन्होंने 23 साल तक पश्चिम बंगाल के सीएम रहने वाले ज्योति बसु का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बता दें कि 23 साल तक सीएम रहने वाले बसू का रिकॉर्ड आजतक कोई नहीं तोड़ पाया था,लेकिन चामलिंग ने ये काम कर दिखाया। चामलिंग की बात करे तो वो पहली बार साल 1994 में सीएम बने थे।

उन्होंने राज्य में बदलाव के लिए कई नीतियों की शुरुआत की। वहीं इतना लंबा कार्यकाल पूरा करने के बाद पवन ने कहा कि इसका श्रेय में राज्य की जनता और अपने माता-पिता को भी देना चाहूंगा क्योंकि उन्होंने मुझपर विश्वास रखा और मेरा समर्थन किया। उन सभी की दुआओं की वजह से मैं इतने सालों तक राज्य में अपनी सेवाएं दे पाया। वहीं पवन के समर्थकों ने उन्हें सम्मानित करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया है। दक्षिण सिक्किम के यांगांग में जन्मे चामलिंग मैट्रिक पास हैं।

Related posts

गजब: दिव्यांग शिक्षक ने गरीब बच्चों के नाम कर दी सम्पत्ति, देखें दरियादिली का नया कीर्तिमान

bharatkhabar

सोनू सूद ने सरकार और बाॅलीवुड पर किया कटाक्ष, कहा- गलत को सही कहोगे तो नींद कैसे आएगी

Aman Sharma

पिथौरागढ़: कंधे पर स्कूटी उठाकर लोगों का अनोखा विरोध-प्रदर्शन

pratiyush chaubey