featured Breaking News देश

हुड्डा डर के कारण जांच को लेकर होहल्ला मचा रहे: शाह

Amit Shah 1 हुड्डा डर के कारण जांच को लेकर होहल्ला मचा रहे: शाह

जींद (हरियाणा)। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को कहा कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा अपनी सरकार के कार्यकाल के दौरान हुई अनियमितताओं की जांच को लेकर इसलिए होहल्ला मचा रहे हैं, क्योंकि वह डरे हुए हैं। राज्य में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से यहां आयोजित गौरव रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि हुड्डा अपनी सरकार के कार्यो की जांच को लेकर डरे हुए हैं।

amit-shah

शाह ने कहा, “हुड्डा ने दिल्ली के दामाद (कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा) के लिए हरियाणा के गरीबों के हितों की कुर्बानी दे दी। प्रारंभ में उन्होंने कहा था कि वह किसी भी जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं, क्योंकि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है। अब वह जांच का विरोध कर रहे हैं, और कह रहे हैं कि यह राजनीतिक बदले की कार्रवाई है।”

शाह ने हुड्डा सरकार पर अपने पूरे कार्यकाल के दौरान सिर्फ एक क्षेत्र और एक समुदाय को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। हुड्डा सरकार 2005 से 2014 तक सत्ता में थी। उन्होंने कहा, “उनकी एजेंडे में सिर्फ उनका परिवार, करीबी सहयोगी, समुदाय और उनका क्षेत्र था।”

भाजपा और विपक्षी इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) हुड्डा पर आरोप लगाते रहे हैं कि उन्होंने अपने रिश्तेदारों, करीबी सहयोगियों, रोहतक क्षेत्र और जाट समुदाय का पक्ष लिया। हुड्डा खुद जाट समुदाय से हैं। केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय ईडी, और हरियाणा सतर्कता विभाग ने हुड्डा और अन्य के खिलाफ उनकी सरकार के कार्यकाल के दौरान हुई अनियमितताओं के लिए मामला दर्ज किया है। रैली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और बिरेंद्र सिंह तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद थे।

Related posts

कांग्रेस के नेता ने DGP को लिखा पत्र, खुले में नवाज पर रोक तो RSS की शाखा पर क्यों नहीं

mahesh yadav

चिढ़ा रहा था बेटा तो मां ने दे दी ऐसी दर्दनाक मौत

Vijay Shrer

जैविक नियंत्रण के क्षेत्र में पिछले चार सालों में किए जा रहे कार्य काफी सराहनीय हैं-राधा मोहन सिंह

mahesh yadav