featured Breaking News मनोरंजन

21 साल बाद बड़े पर्दे पर साथ दिखेगी माधुरी और संजय दत्त की जोड़ी, और भी कई दिग्गज सितारे आएंगे नज़र

04 9 21 साल बाद बड़े पर्दे पर साथ दिखेगी माधुरी और संजय दत्त की जोड़ी, और भी कई दिग्गज सितारे आएंगे नज़र

एक बार फिर से अपने जमाने की सुपरहिट जोड़ियों में से एक संजय दत्त और माधुरी दिक्षित की जोड़ी बॉलीवुड में वापसी करने जा रही है। ये दोंनों करन जौहर की फिल्म ‘कलंक’ में बड़े पर्दे पर नज़र आने वाले हैं। करन की यह फिल्म काफी समय से पहले सुर्खियों में थी। पहले इस फिल्म की चर्चा ‘शिद्दत’ नाम से की जा रही थी। लेकिन कुछ दिन पहले करन ट्वीट कर इस बात की जानकारी दि थी कि फिल्म का नाम ‘शिद्दत’ नहीं है।

 

04 9 21 साल बाद बड़े पर्दे पर साथ दिखेगी माधुरी और संजय दत्त की जोड़ी, और भी कई दिग्गज सितारे आएंगे नज़र
Kalank Movie

 

‘कलंक’ में वरूण धवन और आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। अभी तक फिल्म में संजय और माधुरी किस रोल में हैं इस बात की तो कोई जानकारी नहीं है लेकिन इतने लंबे अरसे के बाद दोंनों एक दूसरे के साथ बड़े पर्दे पर नज़र आने वाले हैं इस खबर ने फैंस की बेताबी को ज़रूर बढ़ा दिया होगा। फिल्म में इन सब के अलावा सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर भी नज़र आने वाले हैं। ‘कलंक’ का निर्देशन अभिषेक वर्मन कर रहे हैं। आपको बता दें कि वह इससे पहले अर्जुन और आलिया स्टारर ‘टू स्टेट्स’ का भी निर्देशन कर चुके हैं।

 

 

यहां आपको बता दें कि, करण जौहर और उनके पिता यश जौहर ने इस फिल्म को बनाने का फैसला 15 साल पहले लिया था और अब 15 साल बाद आखिरकार इस फिल्म पर काम शुरू हो गया है। इस फिल्म को अगले साल 19 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा। करन ने इस फिल्म का पोस्टर अपने ट्विटर पर पोस्ट किया है।

 

 

गौरतलब है कि वरूण और आलिया ने अपने करियर की शुरूआत करन जौहर की ही फिल्म ‘स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर’ से की थी। और अब यह इ दोंनों की साथ में चौथी फिल्म है। इसके अलावा आलिया की फिल्म ‘राज़ी‘ रिलीज होने वाली है जिसमें वह एक कश्मीरी लड़की की भूमिका निभा रही हैं और जासूस बनकर पाकिस्तान जाती हैं। इसके साथ ही उनके पास ‘गली ब्वॉय’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ भी हैं। वहीं वरूण धवन की हालही में ‘अक्टूबर’ फिल्म रिलीज़ हो चुकी है और फिलहाल वह ‘सुई धागा’ और ‘रणभूमि’  में बिजी हैं।

Related posts

सीएम रावत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सी.आई.आई. द्वारा आयोजित उत्तर भारत वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में भाग लिया

Rani Naqvi

भगवान राम के जीवन से लें प्रेरणा, दें राष्ट्र को मजबूत बनाने में योगदान

Trinath Mishra

जम्मू कश्मीर: देशद्रोहियों-पत्थरबाजों पर कड़ा एक्शन, न मिलेगी सरकारी नौकरी, न पासपोर्ट वेरिफिकेशन

pratiyush chaubey