Breaking News खेल

हार का दाग धोने मैदान में उतरेगी दिल्ली-मुंबई, वानखेड़े स्टेडियम में होगा मैच

mumbai हार का दाग धोने मैदान में उतरेगी दिल्ली-मुंबई, वानखेड़े स्टेडियम में होगा मैच

नई दिल्ली। कोलकाता को दो बार आईपीएल चैंपियन बनाने वाले गौतम गंभीर दिल्ली डेयरजेविल्स के कप्तान बनने के बाद दिल्ली को संभालने में नकामयाब नजर आ रहे हैं। दिल्ली को अपने पिछले दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं अब टीम का अगला मुकाबला रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस से है, जोकि दिल्ली की तरह ही लगातार अपने मैच हार रही है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले इस मैच में दोनों टीमें अपनी हार को धोने के लिए खेलेंगी।

दिल्ली को किंग्स इलेवन पंजाब ने छह विकेट से और राजस्थान रॉयल्स ने वर्षा बाधित मुकाबले में 10 रन से हराया है जबकि मुंबई को उद्घाटन मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने एक विकेट से और सनराइजर्स हैदराबाद ने गुरुवार को अंतिम गेंद पर एक विकेट से हराया। मुंबई के लिए दोनों मैचों में एक एक विकेट से हार दिल तोडने वाली रही है। अब देखना ये होगा की दिल्ली और मुंबई में से अपनी हार को भुलाते हुए जीत दर्ज करता है।mumbai हार का दाग धोने मैदान में उतरेगी दिल्ली-मुंबई, वानखेड़े स्टेडियम में होगा मैच

मुंबई की टीम

रोहित शर्मा(कप्तान), जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, किरेन पोलार्ड, मुस्ताफिजुर रहमान, सूर्यकुमार यादव, क्रुणाल पांड्या, इशान किशन, राहुल चाहर, एविन लुईस, सौरभ तिवारी, बेन कटिंग, प्रदीप सांगवान, ज्यां पॉल डुमिनी, तजिन्दर सिंह, शरद लुंबा, सिद्वेश लाड, अदित्य तारे, मयंक मरक डेय, अकिला धनंजय, अंकुल रॉय, मोहसिन खान, एमडी निधेश, मिशेल मैक्लेनेगन।

दिल्ली की टीम 

गौतम गंभीर (कप्तान), श्रेयस अय्यर, संदीप लामिछाने, मनजोत कालरा, ग्लेन मैक्सवेल, अमित मिश्रा, मोहम्मद शमी, क्रिस मौरिस, कोलिन मुनरो, शाहबाज नदीम, नमन ओझा, ऋषभ पंत, हर्षल पटेल, जेसन रॉय, विजय शंकर, पृथ्वी शॉ, राहुल तेवतिया, जयंत यादव, अभिषेक शर्मा, अवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, डेनियल क्रिस्टियन, सायन घोष, गुरकीरत सिंह मान।

 

Related posts

गुजरात चुनाव: चुनाव आयोग का आदेश छह मतदान केंद्रों पर दोबारा कराई जाए वोटिंग

Breaking News

दूसरी बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री बने कुमारस्वामी

mohini kushwaha

रजत पदक अमान्य: रुसी पहलवान ने खटखटाया अदालत का दरवाजा

shipra saxena