बिज़नेस

भारत का विदेशी पूंजी भंडार बढ़कर हुआ 367 अरब डॉलर

rUPEE भारत का विदेशी पूंजी भंडार बढ़कर हुआ 367 अरब डॉलर

चेन्नई। भारत का विदेशी पूंजी भंडार 2 सितंबर को बढ़कर 367.76 अरब डॉलर पहुंच गया है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली। आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक, 2 सितंबर को विदेशी पूंजी भंडार 367.76 अरब डॉलर था, जबकि 26 अगस्त को यह 366.77 अरब डॉलर था।

rUPEE

वहीं, 2 सितंबर को विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 342.23 अरब डॉलर, सोना 21.62 अरब डॉलर, विशेष आहरण अधिकार 1.48 अरब डॉलर और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में देश का मुद्रा भंडार 2.39 अरब डॉलर था।

इसकी तुलना में 26 अगस्त को विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 341.28 अरब डॉलर, सोना 21.58 अरब डॉलर, विशेष आहरण अधिकार 1.49 अरब डॉलर और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में देश का मुद्रा भंडार 2.41 अरब डॉलर था।

Related posts

जियो की पेशकश की जांच करे ट्राई: एयरटेल

bharatkhabar

वाघा बॉर्डर पर अटका पाकिस्तान जाने वाला करोड़ों का भारतीय माल

Rani Naqvi

एअर इंडिया फ्लाइट्स नहीं जाएंगी अमेरिका, जानिए क्या है वजह

Rahul