Breaking News featured देश राज्य

माता वैष्णो देवी धाम में भारी भीड़ के कारण दो श्रद्धालुओं की मौत, रोकी गई यात्रा

2017 5image 17 15 248736000img big1 ll माता वैष्णो देवी धाम में भारी भीड़ के कारण दो श्रद्धालुओं की मौत, रोकी गई यात्रा

कटड़ा। जम्मू-कश्मीर में स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा को भारी भीड़ के कारण रोक दिया गया है। प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक वैष्णों देवी मंदिर में भारी भीड़ होने के कारण दो लोगों की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। प्रशासन का कहना है कि आधार शिविर में भारी भीड़ के कारण सुरक्षा की दृष्टि से यात्रियों को मंदिर मार्ग पर फिलहाल जाने से रोक दिया गया है। 2017 5image 17 15 248736000img big1 ll माता वैष्णो देवी धाम में भारी भीड़ के कारण दो श्रद्धालुओं की मौत, रोकी गई यात्रा

बताया जा रहा है कि शुक्रवार को हनुमान जयंती के कारण माता वैष्णों देवी मंदिर के दर्शन करने वाले यात्रियों की संख्या में बड़ा इजाफा देखा गया था, जिसे ध्यान में रखते हुए कटड़ा रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर अतिरिक्त पर्ची काउंटरों का इंतजाम भी किया गाय था। इसके बाद शनिवार सुबह 41 हजार यात्रियों की पर्ची जारी होने के बाद भारी भीड़ के कारण यात्रा को स्थागित कर दिया गया।

प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक आधार शिविर में अब भी 15 से 20 हजार यात्रियों की मौजूदगी की सूचना मिली है जिसे देखते यात्रा पर्ची जारी करने पर रोक लगाई गई है।
बता दें कि इससे पहले वासंतिक नवरात्र के समय भी कटड़ा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली थी। नवरात्र के पहले तीन दिनों में करीब डेढ़ लाख श्रद्धालुओं ने माता वैष्णो देवी के दरबार में दर्शन किये थे। इस दौरान भी कुछ देर के लिए यात्रियों को कटड़ा शिविर में रोका गया था।

Related posts

मैरिटल रेप की वकालत में उतरी कविता कृष्णन का ये बेशर्म सच

piyush shukla

राज्य निर्वाचन आयोग, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए प्रक्रिया शुरू

Trinath Mishra

समाजवादी पार्टी में सियासी घमासान जारी…

piyush shukla