दुनिया

बगदाद बम विस्फोट में 11 लोगों की मौत, कई घायल

kabul blast बगदाद बम विस्फोट में 11 लोगों की मौत, कई घायल

बगदाद। इराक की राजधानी बगदाद में एक मॉल में हुए कार बम विस्फोट में 11 लोगों की मौत हो गई और अन्य 29 लोग घायल हुए। एक सूत्र के हवाले से बताया गया कि यह घटना शुक्रवार मध्यरात्री से पहले हुई। यह विस्फोट पूर्वी बगदाद के फिलिस्तीन स्ट्रीट के ‘अल-नाखिल’ मॉल के कार पार्क में खड़े एक वाहन में हुआ।

kabul blast

इसमें बताया गया कि एक आत्मघाती हमलावर ने मॉल की इमारत के बाहर व्यस्त सड़क पर अपनी विस्फोटकों से लदी कार को उड़ा दिया। सूत्र के मुताबिक, इस विस्फोट के कारण पार्किं ग में आस-पास खड़ी कई कारों में आग लग गई और मॉल के बाहर कई अन्य कारें क्षतिग्रस्त हो गईं।

इराकी सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके और सड़क को प्रतिबंधित कर दिया है। वहीं, एंबुलेंस और पुलिस के वाहनों ने इन विस्फोटों में घायल और मारे गए लोगों को अस्पताल पहुंचाया। अब तक किसी आतंकवादी संगठन ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि, इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने कई बार इस प्रकार के हमले किए हैं।

Related posts

तेल मंहगा होने के कगार पर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा असर

bharatkhabar

लखनऊ: लॉकडाउन के बाद बढ़ने लगे सड़क हादसे, राजजीपुराम में साईकिल सवार को रौंदकर बाइक सवार मौके से फरार

Shailendra Singh

म्यांमार में हुए तख्तापलट की जो बाइडेन ने की आलोचना, नए प्रतिबंध लगाने की दी चेतावनी

Aman Sharma