Breaking News featured दुनिया

रोहिंग्या संकट के लिए आंग सान सू की ने दक्षिणी देशों से लगाई मदद की गुहार

Jacobson Aung San Suu Kyi रोहिंग्या संकट के लिए आंग सान सू की ने दक्षिणी देशों से लगाई मदद की गुहार

सिडनी में चल रहे आसियान सम्मेलन में म्यांमार नेता आंग सान सू की ने दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों से रोहिंग्या मुसलमानों का मुद्दा उठाते हुए इनके संकट में मदद की अपील की है। नोबेल पुरस्कार नेता शिखर सम्मेलन में सप्ताह के अंत में शिरकत करने पहुंची। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल आज कैनबरा में उनसे मुलाकात करेंगे, इस दौरान वह  मानवाधिकार के मसले को उठायेंगे।

 

Jacobson Aung San Suu Kyi रोहिंग्या संकट के लिए आंग सान सू की ने दक्षिणी देशों से लगाई मदद की गुहार

तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन में सू की ने रोहिंग्या मुसलमानों के मुद्दे को उठाया। इस बार सम्मेलन में मानवीय संकट का मुद्दा छाया रहा। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल ने रविवार को कहा कि हमने रखाइन प्रांत में स्थिति पर चर्चा की। आंग सान सू की ने भी प्रमुखता से मुद्दे को संबोधित किया। टर्नबुल ने कहा, ‘आंग सान सू की ने आसियान व अन्‍य देशों से मानवता के आधार पर समर्थन की मांग की है। समिट के दौरान आंग सान सू की को सैन्य गॉर्ड ऑफ ऑनर से भी सम्मानित किया गया। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हमने आज रखाइन प्रांत में स्थिति पर चर्चा की। आंग सान सू ची ने भी प्रमुखता से मुद्दे को संबोधित किया है।’ इस साल आसियान के अध्यक्ष सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने कहा कि म्यांमार के पड़ोसी मौजूदा स्थिति के लिए चिंतित हैं लेकिन नतीजे के लिए दबाव नहीं बनाया जा सकता।

 

गौरतलब है कि पिछले साल बौद्ध वर्चस्व वाले म्यांमार में हुई हिंसा के दौरान करीब 70,000 रोहिंग्या मुसलमान यहां से पलायन कर बांग्लादेश चले गए थे।

 

Related posts

बेंगलुरु में आयकर का छापा पड़ा तो कर्नाटक कांग्रेस नेता कुमार स्वामी ने मोदी पर किया प्रहार

bharatkhabar

28 घंटे बाद भी प्रियंका हिरासत में, ट्वीट कर पीएम मोदी से पूछे सवाल

Neetu Rajbhar

सीएम योगी की गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठक खत्म, कल पीएम मोदी से हो सकती है मुलाकात

Shailendra Singh