featured Breaking News देश

एटीएस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, आईएसआई एजेंट गिरफ्तार

03 एटीएस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, आईएसआई एजेंट गिरफ्तार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के झांसी से एटीएस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। झांसी से एक आईएसआई एजेंट के गिरफ्तार होने की खबर है। गिरफ्तार एजेंट का नाम एजाज खान बताया जा रहा है, बताया जा रहा है कि एजाज दिल्ली के कमला मार्केट में रहता था।

isi

एजाज भारत में कई आईएसआई एजेंटों के संपर्क में था। मिली जानकारी के मुताबिक एजाज सभी एजेंटो को फंड मुहैया कराता था। फिलहाल पुलिस एजाज से पूछताछ कर इसके नेटवर्क के बारे में जानने की कोशिश कर रही है। हो सकता है कि एजाज से पूछताछ में कई और बड़े खुलासे हों।

यह भी आशंका जताई जा रही है कि इसमें भारतीय फौज की झांसी-बबीना की कई गोपनीय जानकारियों पाक खुफिया एजेंसी को भेज दी हो। फिलहाल इसकी छानबीन की जा रही है। झांसी एसपी दिनेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि पकड़ा गया आईएसआई एजेंट पूर्व में पकड़े गये आईएसआई एजेंट इन्द्रपाल के मामले में वाछिंत चल रहा था। जिसकी लगातार तलाश की जा रही थी। उसे लखनऊ से पकड़कर झांसी लाया गया। जहां उसने पूंछताछ में अपना नाम एजाज शाह  खान पुत्र मजहर खान निवासी कमला मार्केट थाना क्षेत्र के मीरमदारी रोद ग्राद फराज खान दिल्ली बताया।

एसपी के अनुसार पकड़े गये एजेंट ने बताया कि वह फ्लाईट से दुबई आता-जाता था। दुबई से फलाई के माध्यम से नेपाल और नेपाल से सिलीगुड़ी जाता था। जहां से ट्रेन के माध्यम से वह दिल्ली आता था। इस कार्य के बादले उसे पैसो के बदले गोल्ड दिया जाता था। जिसे लाकर वह अपनी फूफी के लड़के साजिद को देता था जो मुझे इसके बदले रुपये उपलब्ध कराता था। इसके अलावा उसके साथ घर के पास रहने वाले अदीम और रिजवान खान भी यही काम करते हैं। एटीएस और पुलिस टीमें इसकी जानकारी होते ही अन्य एजेंट की तलाश में जुट गई है।

Akeel New (अकील सिद्दीकी, संवाददाता)

Related posts

यूपी बिहार में गर्दा मचाने आ रहे ‘आपिए’ केजरीवाल ने प्रत्याशियों की घोषणा की

bharatkhabar

गुजरात के पूर्व सीएम केशुभाई का हार्ट अटैक से निधन, राज्य मुख्यमंत्री सहित इन्होंने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

Trinath Mishra

गुजरात सरकार का ऐलान, नवरात्रि में 10 दिनों के लिए बंद रहेगें स्कूल

Ankit Tripathi