featured देश राज्य

चायवाले ने मिसाल कायम की, महीने में कमाता है 12 लाख रूपये

teaman 00000 चायवाले ने मिसाल कायम की, महीने में कमाता है 12 लाख रूपये

पुणे। कुछ दिन पहले सभी ने प्रधानमंत्री मोदी के पकौड़ा रोजगार का जमकर मजाक उड़ाया गया था। इस पर जमकर राजनीति की गई थी। इन सबको करारा जवाब देते हुए एक चायवाले ने मिसाल कायम की है कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता चाहे वो पकौड़ा बेचाना हो या चाय बेचना। महाराष्ट्र के पुणे में एक चाय बेचने वाले ने चाय बेचकर एक नया बेंचमार्क बनाया है। इस चायवाले की मासिक कमाई जानकर आप दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे।

teaman 00000 चायवाले ने मिसाल कायम की, महीने में कमाता है 12 लाख रूपये

बता दें कि नवनाथ येवले नाम का यह शख़्स चाय बेचकर हर महीने 12 लाख रुपये की कमाई करता है। पुणे में येवले टी हाउस हर उम्र के लोगों के चाय पीने के लिए पसंदीदी स्पॉट बन गया है। इसकी गिनती शहर के फेमस टी-स्टॉल्स में की जाती है। नवनाथ येवले कहते हैं कि बहुत जल्द वह इस अंतराष्ट्रीय ब्रांड बनाने वाले हैं। नववाथ ने कहा कि पकौड़ा बिजनस से उलट चाय बेजने का बिजनेस भी कई भारतीयों को रोजगार दे रहा है।

गौरतलब है कि यह तेजी से बढ़ रहा है। मै बेहद खूश हूं। उन्होंने आगे बताया कि फिलहाल पुणे में टी स्टॉल के तीन सेंटर हैं और हर सेंटर पर करीब 12 लोग काम करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार खुद को चाय वाले के रूप में संबोधित कर चुके हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने पकौड़े बेचने को रोजगार बताया था, जिससे देश की राजनीति काफी गर्मा गई थी। वहीं पुणे के इस चाय वाले ने कमाई का एक नया रिकॉर्ड बना डाला है।

Related posts

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री ने कहा कि उत्‍तरदायी कारोबार में सुगमता को बढ़ावा देने पर जोर दिया जा रहा है

bharatkhabar

UP News: आजमगढ़ में जहरीली शराब का सेवन करने से 3 लोगों की मौत, 44 अस्पताल में भर्ती

Rahul

सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले की 6 माह में पूरी होगी जांच

piyush shukla