बिज़नेस

सेंसेक्स, सोना और रुपये सुधरा, बाजार में तेजी

Sensex

मुंबई। अमेरिकी और एशियाई बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से घरेलू बाजारों ने अच्छी शुरुआत की है। सेंसेक्स में 230 अंकों से ज्यादा का उछाल रहा, तो वहीं निफ्टी भी 10525 के स्तर को पार कर गया। सोमवार को सेंसेक्स 198 अंक बढ़कर 34,203 अंक पर खुला और निफ्टी 63 अंक चढ़कर 10,518 अंक पर खुला था। गोल्ड एमसीएक्स, निफ़्टी बैंक, मिडकैप व स्मॉल कैप में तेजी दर्ज की गई, जबकि क्रूड एमसीएक्स में भारी गिरावट दर्ज की गई।

Sensex
Sensex

हालांकि शुरुआती कारोबार में पीएसयू बैंक इंडेक्स में कमजोरी दिखाई दी। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी का रुख दिखाई दिया, जिससे बाजार में सकारात्मकता नजर आई। बीएसई का सेंसेक्स 208 अंक की बढ़त के साथ 34214 और निफ्टी 50 64 अंक की बढ़त के साथ 10514 अंक पर ट्रेंड कर रहा था। गोल्ड एमसीएक्स में सोना 119 रुपए की तेजी के साथ 30136 और चांदी 406 रुपए की रेजी के साथ 37984 रुपए प्रति किग्रा पर पहुंच गया। मिडकैप इंडेक्स भी 1 फीसदी उछला है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 1.3 फीसदी की मजबूती दिख रही है।

बता दें कि बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.25 फीसदी तक बढ़ा है। निफ्टी ऑटो में 1.01 फीसदी की मजबूती रही, एफएफमसीजी में 0.89 फीसदी की तेजी, निफ्टी मेटल में 1.10 फीसदी और फॉर्मा में 1.11 फीसदी की मजबूती देखने को मिल रही है। सोमवार को डॉलर व पोंड के मुकाबले रुपए ने मजबूत शुरुआत की। डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे की मजबूती के साथ 64.29 के स्तर पर खुला। हालांकि, शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपए में गिरावट देखने को मिली थी।

Related posts

पार्सल कारोबार के लिए रेलवे-भारतीय डाक में हुई साझेदारी

shipra saxena

Share Market Today: लाल निशान पर खुला भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स 619 अंक की गिरावट, निफ्टी 18250 अंक से नीचे

Rahul

फिर 30 पैसे बढ़ नई ऊंचाई पर पहुंचा पेट्रोल, सरकार आज दे सकती है राहत

Rani Naqvi