Uncategorized

हरियाणा के स्वर्ण जयंती समारोह का उद्घाटन मोदी करेंगे

गुड़गांव। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां साल भर चलने वाले हरियाणा स्वर्ण जयंती समारोह का एक नवंबर को उद्घाटन करेंगे। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उसी दिन गुड़गांव विकास प्राधिकरण (जीडीए) बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए एक 500 करोड़ रुपये की परियोजना लागू करने गुड़गांव को सुपर स्मार्ट सिटी के तौर विकसित किया जाएगा।

खट्टर ने संवाददाताओं को बताया कि केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी उसी दिन इफको चौक पर एक अंडरपास या फ्लाईओवर परियोजना की शुरुआत करेंगे। इससे लोगों को राष्ट्रीय राजमार्ग 8 पर यातायात जाम से निजाता मिलेगी। यह दिल्ली और गुड़गांव के साथ गुड़गांव के राजीव चौक को जोड़ेगा।

उन्होंने कहा कि रीयल एस्टेट विधेयक जल्द ही अधिसूचित किया जाएगा और मनेसर से कुंडली जाने वाले एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य इसी महीने शुरू होगा।

इसके साथ ही गुड़गांव में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति के एक स्मार्ट ग्रिड परियोजना भी बनाई गई है।

Related posts

भारत जोड़ो यात्रा के बाद 14 जनवरी से 20 मार्च तक चलेगी राहुल गांधी की भारत न्याय यात्रा

Rahul

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट का रिजल्ट आज, नतीजों के लिए इंतजार में छात्र

bharatkhabar

समाजवादी पार्टी में घट रही मुलायम की साख, स्टार प्रचारक भी नहीं रहे ‘Ex-CM’

bharatkhabar