Breaking News featured दुनिया देश

पीएम मोदी को तोहफे में जीप देंगे इजराइल के प्रधानमंत्री, जानिए क्या है इसकी खासियत

pam modi पीएम मोदी को तोहफे में जीप देंगे इजराइल के प्रधानमंत्री, जानिए क्या है इसकी खासियत

येरुशलम। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू 14 जनवरी से शुरू हो रही अपनी भारत यात्रा के दौरान अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी को एक खास तोहफा देंगे। मिली जानकारी के मुताबिक नेतन्याहू पीएम मोदी को तोहफे में खारे पानी को पीने लायक शुद्ध बनाने वाली गल-मोबाइल जीप दे रहे हैं। आपको बता दें कि जुलाई 2017 में अपनी इजराइल यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने नेतन्याहू के साथ इस बुग्गी जीप में बैठकर भूमध्य सागर के तट की सैर की थी और खारे पानी को पीने लायक बनाने का भी नमूना देखा था। वहीं अब इसी जीप को इजराइल के पीएम अपने भारतीय समकक्ष को तोहफे में देंगे। pam modi पीएम मोदी को तोहफे में जीप देंगे इजराइल के प्रधानमंत्री, जानिए क्या है इसकी खासियत

बताया जा रहा है कि एक तरफ इजराइल के पीएम नेतन्याहू अपने चार दिवसीय भारत दौरे की तैयारी में लगे हैं तो वहीं पीएम मोदी को तोहफे में दी जाने वाली जीप भारत के लिए रवाना हो चुकी है, जोकि तोहफा देने के समय तक भारत पहुंच जाएगी। इस जीप की बात करें तो इसकी कीमत लगभग 3.9 लाख शेकल यानी की करीब 70 लाख रुपये है। नेतन्याहू का ये दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब भारत ने हाल ही में इजरायल के साथ 50 करोड़ डॉलर की राफेल डील कैंसल कर दी है। माना जा रहा है कि नेतन्याहू भारत के समक्ष ये मुद्दा उठाएंगे। नेतन्याहू के साथ राफेल के सीईओ के भी भारत आने की संभावना है।

Related posts

‘सुशासन बाबू’ राज में मनचलों के हौसले पूरी तरह बुलंद, छेड़खानी का एक और वीड़ियो वायरल

Ankit Tripathi

पिछले आठ दशकों में शक्ति के रूप में उभरी वायुसेना : प्रणब मुखर्जी

shipra saxena

शत्रुध्न सिन्हा के जीवन में विषमताओं का एक नया रास्ता, परिवार और राजनीति दोनों में कहां-कहां अनफिट हैं शत्रु?

bharatkhabar