Breaking News featured राजस्थान राज्य

राजस्थान: बीजेपी विधायक का विवादित बयान, गौ तस्करी करोगे तो पिट-पिटकर मार दिए जाओगे

gyandev ahuja jnu condom 01 03 2016 राजस्थान: बीजेपी विधायक का विवादित बयान, गौ तस्करी करोगे तो पिट-पिटकर मार दिए जाओगे

जयपुर।  जेएनयू मुद्दे और नेहरू-गांधी परिवार पर हर बार विवादित बयान देने वाले राजस्थान के रामगढ़ से बीजेपी विधायक ज्ञानदेव आहुजा ने एक बार विवादित बयान दिया है। आहुजा ने कहा कि अगर गौ तस्करी करोगे, तो मारे जाओगे। अलवर जिले के रामगढ़ से बीजेपी के विधायक ने जिले में गौ तस्करी के बढ़ते मामलों और गौ तस्करों पर कथित गौरक्षकों के नाम पर हमला करने, पिटाई करने और जान से मारने के मामले पर विवादित बयान दिया है। विधायक ज्ञानदेव आहुजा का कहना है कि गौ तस्करी करोगे, गौकशी करोगे , तो यूं ही पिट-पिट कर मार दिए जाओगे।gyandev ahuja jnu condom 01 03 2016 राजस्थान: बीजेपी विधायक का विवादित बयान, गौ तस्करी करोगे तो पिट-पिटकर मार दिए जाओगे

बता दें कि रामगढ़ में गाय ले जा रहे गौ तस्करों से यादव नगर गांव में कथित गौरक्षकों द्वारा जमकर मारपीट की गई, जिसकी वजह से गौतस्कर जाकिर खान की तबीयत खराब होने पर उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस बारे में जब बीजेपी विधायक से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मेवात के अलवर और भरतपुर जिले में हरियाणा के गौ तस्कर राजस्थान के मारवाड़ और मेवाड़ से लेकर दूर-दूर से गायों को तस्करी कर लाते हैं और गांव के कच्चे रास्ते से होकर जाते हैं। गायों को देखकर जब उन्हें रोका जाता है, तो वो पथराव और फायरिंग करते है।

रामगढ़ के विधायक ज्ञानदेव आहुजा ने कहा कि रामगढ़ के यादव नगर के ग्रामीणों ने गौ तस्करों को घेरा, तो उन्होंने पथराव किया और फायरिंग कर भागने लगे। तभी उनकी गाड़ी पलट गई, जिसकी वजह से गौ तस्करों को चोट आ गई। उन्होंने कहा कि मेरा तो सीधा कहना है कि अगर गौ तस्करी करोगे को यू ही मरोगे क्योंकि गोमाता के प्रति लोगों में प्यार है और गाय को हिंदू धर्म में मां का दर्जा दिया गया है।

Related posts

Weather Update Today : उत्तर से लेकर मध्य भारत तक तापमान में वृद्धि, जानिए राज्यों का हाल

Rahul

बिहारः अररिया के तालाब में कार के गिरने से 6 बच्चों की मौत एक को बचाया

mahesh yadav

ताजमहल मुद्दा: आजम खान का तंज ‘लोग मोहब्बत क्या जाने…मोहब्बत की होती तो ब्याह किया होता’

Pradeep sharma