देश राज्य

अरुणाचल उप चुनाव की मतगणना के बाद बीजेपी को मिली जीत

himachal pradesh

इटानगर। अरुणाचल प्रदेश की विधानसभा नंबर-12 पाक्के-केसांग और 28 नंबर लिकाबाली के लिए हुए उप चुनाव के बाद रविवार को मतों की गिनती भारी सुरक्षा के बीच आरंभ हुई । दो चरणों की गिनती के बाद मिले रूझानों के अनुसार पाक्के-केसांग में भाजपा को कुल 668 और कांग्रेस को 581 मत मिले हैं। वहीं नोटा पर 15 मत मिले हैं।

himachal pradesh
himachal pradesh

बता दें कि लिकाबाली में तीसरे राउंड की गिनती समाप्त होने पर भाजपा को 2908, कांग्रेस को 186, निर्दलीय को 430, पीपीए को 2136 मत मिल हैं। वहीं नोटा पर 15 लोगों ने मत दिया है। अरुणाचल प्रदेश के 28 नंबर लिकाबाली विधानसभा के लिए हुए उप चुनाव में रविवार को भाजपा उम्मीदवार कार्दा न्योयोर ने जीत हासिल की है। वहीं 12 नंबर पाक्के-केसांग पर भाजपा की बढ़त बनी हुई है।

Related posts

केजरीवाल का अपना दर्द: नरेंद्र मोदी बने प्रधानमंत्री तो राहुल गांधी होंगे जिम्मेदार

bharatkhabar

Rahul Gandhi on Twitter: राहुल गांधी ने ट्विटर पर लगाया आरोप, मोदी सरकार के दबाव में कर रहा काम

Rahul

यमुना एक्सप्रेस वे पर सफर करना महंगा हुआ

bharatkhabar