featured दुनिया देश

सुषमा स्वराज ने पाकिस्तानी लड़के को माता-पिता से मिलाने का फैसला किया

sushma sawraj,

दिल्ली। पंजाब सीमा पर पकड़े गए 12 साल के पाकिस्तानी लड़के के परिजनों को भारत वीजा वीजा देने के लिए तैयार है। ये घोषणा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने की है। बीएसएफ के जवानों ने मई में इस लड़के को पंजाब के फरीदकोट में पकड़ा था। सुषमा ने ट्वीट पर लिखा कि भारत पाक से उसकी सदस्यता की राष्ट्रीयता की पुष्टी करना चाहता है।

sushma sawraj,
sushma sawraj,

उन्होंने ये ट्वीट पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार के ट्विट के जवाब में किया। तरार ने पाकिस्तानी लड़के हम्मद हसन के गायब होने को लेकर सुषमा का ध्यान आकर्षित किया था। पाकिस्तान के सियालकोट से यह लड़का कई महीनों से लापता है।

बता दें कि विदेश मंत्री ने लिखा कि फरीदकोट के निगरानी घर में करीब 12 साल का एक बच्चा है। मई 2017 में बीएसएफ ने उसे हिरासत में लिया था। हम पाकिस्तान की तरफ से उसकी नागरिकता पुष्टी करने का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि मेरी जानकारी यह कहती है। कि मास्टर हम्माद हसन साल 2013 से लापता है और नाबालिग हमारे पास साल 2017 से है। मंत्री ने कहा कि अगर लड़के के माता-पिता को लगता है कि वह उनका बेटा है तो भारत उन्हें वीजा देने के लिए तैयार है और वह भारत आकर बच्चे से मिल सकते हैं।

Related posts

कुमकुम भाग्य की अभिनेत्री जरीना रोशन खान का निधन

Pritu Raj

बीजेपी में शामिल हो सकती हैं ‘धक धक गर्ल’ लोकसभा चुनाव में आजमा सकती हैं भाग

mahesh yadav

सैकड़ों साल बाद होली पर बन रहे दुर्लभ संयोग, 5 राशियों पर पड़ेगा गहरा प्रभाव, जानें पूरे तथ्य

Saurabh