राज्य पंजाब

कैदी के शव का 3 डाक्टरों के पैनल ने किया पोस्टमार्टम

postmartam

होशियारपुर। सैंट्रल जेल की बैरक में बीते गुरुवार दोपहर फंदा लगाकर आत्महत्या करने वाले कैदी मनप्रीत सिंह मनी के शव का शनिवार को मजिस्ट्रैट के आदेश पर 3 डाक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया। इस पैनल में डा. जयवंत सिंह, डा. स्वाति व डा. ज्योतिंद्र सिंह शामिल थे। जांच अधिकारी ने बताया कि शनिवार सायं तक मृतक का शव दाह संस्कार के लिए परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।

postmartam
postmartam

बता दें कि मृतक कैदी मनप्रीत सिंह उर्फ मनी पुत्र रेशम सिंह निवासी गांव नत्थोके जिला मोगा होशियारपुर के बिजो गांव की रहने वाली लड़की रीना की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा था। मनप्रीत सिंह का साथी कैदियों के साथ झगड़ा हुआ था। जब बीच-बचाव करने के लिए पुलिस पहुंची तो वह पुलिस के साथ भी भिड़ गया। बाद में जेल में तैनात गार्ड ने उसे बैरक में बंद कर दिया। कुछ देर बाद उसने पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली।

Related posts

विभिन्न क्षेत्रों में निवेश हेतु लगभग पांच हजार करोड़ रूपये के एमओयू हस्ताक्षर किए गए

Rani Naqvi

उत्तराखंडः मुख्य सचिव ने हेमकुण्ड साहिब पैदल यात्रा मार्ग पर यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया

mahesh yadav

अस्पताल की लापहवाही, महिला की डेड बॉडी की जगह दी पुरूष की डेड

Rani Naqvi