Breaking News खेल

एफआईएच हॉकी विश्वकप के मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में होगा मुकाबला

india hockey m एफआईएच हॉकी विश्वकप के मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में होगा मुकाबला

नई दिल्ली। एफआईएच हॉकी विश्व कप में दुनिया की बेहतरीन टीमों ने जीतने की तैयारी शुरू कर दी है। ओलंकपिक चैंपियन अर्जेंटीना, विश्व चैंपिनयन ऑस्ट्रेलिया, मेजबान भारत. बेल्जियम, इंग्लैंड, जर्मनी, हॉलैंड और स्पेन एफआईएच की विश्व की रैकिंग में टॉप-10 के अंदर हैं और हॉकी प्रेमियों को कलिंगा स्टेडियम में जोरदार मुकाबला देखने को मिलेगा। टूर्नामेंट के पहले दिन 1 दिसंबर को जर्मनी का मुकाबला इंग्लैंड से और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला भारत से होगा। ये दोनों मैच पूल-बी के हैं। जर्मनी-इंग्लैंड मैच 4.45 बजे से और भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच 7.30 बजे से खेला जाएगा। पूल-बी की इन चार टीमों के अलावा पूल-ए में अर्जेंटीना, बेल्जियम, हालैंड और स्पेन हैं।

india hockey m एफआईएच हॉकी विश्वकप के मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में होगा मुकाबला

2 दिसंबर को अर्जेंटीना-बेल्जियम (12 बजे), हॉलैंड-स्पेन (दो बजे), जर्मनी-ऑस्ट्रेलिया (5.30 बजे) और भारत-इंग्लैंड (7.30 बजे) के मुकाबले होंगे। टूर्नामेंट के मैच यहां कलिंगा स्टेडियम में खेले जाएंगे और विजेता को अगले वर्ष होने वाली पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी में सीधे प्रवेश मिल जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी जून-जुलाई में हॉलैंड में होनी है। इस टूर्नामेंट में विश्व रैंकिंग अंक भी दांव पर होंगे जिससे टीमों को अपनी स्थिति सुधारने का मौका मिलेगा। राउंड रोबिन मैच खेलने के बाद दोनों ग्रुप की चारों टीमें क्रास क्वार्टर फाइनल खेलेंगी। पूल विजेता का मुकाबला दूसरे पूल की चौ

Related posts

IND vs WI T20 Squad: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान, हार्दिक पांड्या होंगे कप्तान

Rahul

ब्रिटेन ने यूपी के डिफेंस कॉरिडोर में निवेश करके रुचि दिखाई

Trinath Mishra

PET Exam से मुक्ति का मिला आश्वासन, कई मांगों पर बनी सहमति

Shailendra Singh