featured देश

ओखला में यात्री ट्रेन का कोच पटरी से उतरा, कोई हताहत नहीं

train

नई दिल्ली। पलवल-नई दिल्ली-गाजियाबाद नगरीय ट्रेन का एक कोच मंगलवार को ओखला स्टेशन के पास पटरी से उतर गया। मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (मेमू) श्रेणी की इस ट्रेन हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। रेलवे ने वैकल्पिक व्यवस्था कर लोकल यात्रियों को उनके गंतव्य के लिए रवाना किया।

train
train

बता दें कि उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) नितिन चौधरी ने घटना के संबंध में बताया कि आज सुबह 9:45 बजे रेलगाड़ी संख्या 64055 पलवल-नई दिल्ली-गाजियाबाद (मेमू) ट्रेन के मोटर कोच से दूसरे कोच का पहिया ओखला स्टेशन पर अचानक पटरी से उतर गया। घटना की सूचना मिलते ही दिल्ली डिवीजन के डीआरएम और अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे गए।

वहीं हादसे में कोई यात्री चोटिल नहीं हुआ है। दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन के यात्रियों को ईएमयू नंबर 24901 सहित अन्य ट्रेनों के माध्यम से उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया। दुर्घटनाग्रस्त कोच के पहिये को लुकास जैक की मदद से वापस रेल ट्रेक पर चढ़ा दिया गया। इससे इस रूट पर ट्रेन परिचालन में अधिक परेशानी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि रेलवे पहिये के उतरने के कारणों की जांच कर रहा है और जल्द ही इसकी जानकारी साझा की जाएगी।

Related posts

UP News: बलिया में गंगा नदी में पलटी नाव, 4 लोगों की मौत

Rahul

Share Market: शेयर बाजार में आज शानदार उछाल, सेंसेक्स 65 हजार के पार

Rahul

लखनऊ: संयुक्त किसान मोर्चा का बड़ा ऐलान, मुजफ्फरनगर में करेंगे महारैली

Shailendra Singh