featured देश

पैराडाइज पेपर लीक: सिन्हा ने लिखा सभापति को पत्र, आलोचकों को दिया करारा जवाब

rk sinha

नई दिल्ली। बीजेपी से राज्यसभा सदस्य आरके सिन्हा ने पैराडाइज पेपर्स मामले में कथित आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि अस्सी के दशक तक प्रात:स्मरणीय रामनाथ गोयनका के नेतृत्व में निर्भीक और निष्पक्ष पत्रकारिता का प्रतीक रहा इंडियन एक्सप्रेस समूह अब पोली पत्रकारिता का अग्रणी और आधारहीन, चरित्रहनन का माध्यम बन चुका है।

rk sinha
rk sinha

वहीं मैं पटना में दीदी माँ साध्वी ऋतम्भरा के भागवत ज्ञानयज्ञ का मुख्य यजमान हूँ और इंडियन एक्सप्रेस, दिल्ली में मेरे चरित्र हनन में लगा हुआ है। मंगलवार मैंनें राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैय्या नायडू जी को पत्र लिखकर विशेषाधिकार हनन का मामला दर्ज करने की अपील की है।

बता दें कि सिन्हा इस समय भागवत कथा यज्ञ के चलते एक सप्ताह के मौन व्रत पर हैं । उन्होंने कथित आरोपों पर लिखित जवाब दिया है । उल्लेखनीय है कि पैराडाइडज पेपर मामले में सिन्हा समेत कई भारतीयों पर कथित रूप से टैक्स चोरी और जानकारी छुपाने के आरोप लगाए गए थे

Related posts

कीर्ति आजाद मानहानि मामलाः कोर्ट में पेश हुए केजरीवाल, मिली जमानत

Rahul srivastava

खेल मंत्री राज्यवर्धन सिहं राठौर ने मैरीकॉम के साथ की बॉक्सिंग,मैरीकॉम ने ट्वीटर में शेयर किया वीडियो

mahesh yadav

हरीश रावत के गढ़ में गरजे प्रधानमंत्री मोदी

kumari ashu